28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: पटना के घाटों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, परेशानी होने पर यहां कर सकते हैं कॉल

छठ घाटों की सुरक्षा में तैनात मजिस्ट्रेट समन्वयक की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे एवं विद्युत, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पूजा समिति सहित सभी भागीदारों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए छठ पूजा का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे

छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाय-खाए के साथ हो गई है. चार दिवसीय इस पर्व में पटना के गंगा घाटों पर लाखों लोगों की भीड़ जमा होती है. ऐसे में प्रशासन सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है. पटना में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 206 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रति नियुक्ति की गयी है. पटना सदर अनुमंडल में 116 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 80 स्थानों एवं दानापुर अनुमंडल में 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रति नियुक्ति की गयी है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम 

सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रति नियुक्ति करेंगे. मजिस्ट्रेट समन्वयक की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे एवं विद्युत, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पूजा समिति सहित सभी भागीदारों (स्टेकहोल्डर्स) के साथ तालमेल स्थापित करते हुए छठ पूजा का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे. ये बातें गुरुवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने श्रीकृष्ण मेमोरियल भवन में कही. वे यहां छठ पूजा के अवसर पर पदाधिकारियों व अन्य को संबोधित कर रहे थे.

नाविक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी

छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए मोटर वोट एवं अन्य संसाधनों के साथ नाविक एवं गोताखोरों की प्रति नियुक्ति भी की गयी है. देशी नाव, नाविक, गोताखोर का 70 दल आपदा की आकस्मिकता से निपटने के लिए मुस्तैद रहेगा. 23 प्रखंडों में 289 नाव, 289 नाविक तथा 324 गोताखोर ड्यूटी पर रहेंगे. एनडीआरएफ की आठ टीम तथा एसडीआरएफ की पांच टीम को तैनात किया गया है.

55 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

जिला नियंत्रण कक्ष में चार पालियों में 55 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रति नियुक्ति की गयी है. जेपी गंगापथ, दीघा रोटरी तथा लॉ कॉलेज घाट पर मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां 11 पदाधिकारियों को प्रति नियुक्त किया गया है. छठ पूजा पर आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ 38 एंबुलेंस तैनात रहेंगे.

Also Read: पटना में छठ पर्व को लेकर केरल और तमिलनाडु से आ रहे नारियल, दउरा और सूप के दाम भी बढ़ गए
हेल्पलाइन नंबर

  • जिला नियंत्रण कक्ष : 0612-2219810, 2219234, 9431800675

  • पटना सिटी अनुमंडलीय नियंत्रण : 0612-2631813

  • आपात नंबर : 112

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें