20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav : चौथे चरण में 58.65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार

Bihar Panchayat Chunav 4th. Phase Voting Live Update: बिहार में आज 20 अक्टूबर दिन बुधवार को चौथे चरण के मतदान शुरू हो गया है. जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए मतदान सुबह सात से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा...

देर रात तक चलेगा मतदान

सुपौल के राघोपुर में मतदान जारी. बौराहा पंचायत के बूथ नंबर 50 और 51 में मतदान. देरी से वोटिंग प्रक्रिया शुरु होने के कारण मतदान रात 8 बजे तक जारी रहने की संभावना.

चौथे चरण में 58.65% मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 58.65% मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में तीन जगहों पर पुनर्मतदान होगा. चौथे चरण के चुनाव के बाद एलान किया. फेज- 4 में 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

युवक को मारी गोली

हाजीपुर : लालगंज प्रखंड की घटारो दक्षिणी पंचायत के बूथ संख्या 193 पर गोलीबारी हुई है. इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. जख्मी युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ एसपी पहुंचे. जानकारी के अनुसार बूथ नंबर 196, 197 पर भी बोगस वोटिंग की कोशिश हुई है. मतदानकर्मियों और मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट की सूचना है.

रोहतास में मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 20

रोहतास जिले में मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह की गाड़ी पर हमला कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों ने उनकी स्कॉर्पियो में आग लगा दी. वहीं, फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. घटना बिक्रमगंज के शिवपुर बरुणा की है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी है.

दो लोग गिरफ्तार
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 21

त्रिस्तरीय चौथे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान बिहटा प्रखंड के मूसेपुर पंचायत से पुलिस ने भारी मात्रा में वोटर आईडी कार्ड एवं दो डैमो ईवीएम को एक घर से किया बरामद. बोगस वोटिंग के लिए पंचायत में नहीं रहनेवाले लोगों का पहचान पत्र किया जा रहा था इस्तेमाल. दो लोग गिरफ्तार.

बगहा में मतदान केंद्र पर एक वोटर की मौत

सिंगाडी पिपरिया के बूथ नम्बर 63 पर वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर एक वोटर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक रिटायर्ड होमगार्ड के जवान था.

नरपतगंज की पोसदाहा पंचायत में ट्रैक्‍टर से वोट देने पहुंची महिलाएं

खगड़िया की 13 पंचायतों के 174 बूथों पर बारिश के बीच करीब 25 फीसदी मतदान हो चुका है. अररिया के नरपतगंज की पोसदाहा पंचायत में महिलाएं ट्रैक्‍टर से आठ किलोमीटर दूरी तय कर बूथ संख्या 135 पर मतदान करने पहुंचीं.

टॉर्च क रोशनी में कराया जा रहा मतदान

पटना के बिहटा प्रखंड में देकुली मतदान केंद्र पर एक वोटर शराब पीकर मतदान करने पहुंच गया. नशे में बिहटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी मतदाता की पहचान देवकुली निवासी सुजीत कुमार के रूप में की जा रही है. वहीं, छपरा के मशरख प्रखंड के दुगौली गांव के दुमदुमा के बूथ पर रोशनी की व्‍यवस्‍था नहीं है. लगातार हो रही बारिश के कारण अधेरा है. इस कारण वहां टॉर्च क रोशनी में मतदान कराया जा रहा है. वैशाली के लालगंज प्रखंड में बारिश के बीच मतदान चल रहा है. गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के भगवानपुर मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिल रही है.

Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 22

किशनगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीपुर बूथ संख्या 22 व प्राथमिक विद्यालय टेंगरमारी बूथ संख्या 14 में मतदाताओं की भारी भीड़ है. स्कूल परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ है. बतादें कि बारिश मंगलवार की शाम से ही लगातार हो रही है, जिससे मतदाताओं को बारिश की बूंदें ने मतदान केंद्र तक पहुंचने पर बाधा उत्पन्न कर दिया.

बिहटा में अब तक 22 प्रतिशत हो चुका है मतदान

बिहार के सभी जिलों में कहीं कम तो कहीं तेज बारिश हो रही है. इसी बीच पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान कराया जा रहा है. बारिश के बीच भी मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. बिहटा में अभी तक 22 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगभग सभी मतदान केंद्रों पर लगी है.

किशनगंज में भारी बारिश के बीच मतदान जारी

किशनगंज में भारी बारिश के बीच चौथे चरण के पंचायत चुनाव जारी है. वहीं, किशनगंज जिले में पहले चरण में सदर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. तीन घंटे में 14 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है.

पिछले 40 घंटों से लगातार हो रही बारिश

पिछले 40 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद भी मतदाताओं के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं देखने को मिल रही है. गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से ही घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों का रुख कर रहें हैं. बारिश से बचने के लिए लोग छाता लगाकर पोलिंग बूथों पर पंक्तिबद्ध हैं. वहीं प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.

बुजुर्ग मतदाताओं को गोद में उठाकर पहुंच रहे मतदाता

वैशाली में रिमझिम बारिश के बीच बुजुर्ग मतदाता को गोद में उठाकर मतदान कराने पहुंच रहे है. वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र घटारो पर दादी को गोद में उठाकर मतदान कराने पोता पहुंचा था. इस तरह कई मतदान केंद्रों पर युवा बुजुर्ग मतदाताओं को गोद में उठाकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है.

बगहा में 9 बजे तक 15 प्रतिशत तक हुआ मतदान

बगहा में तेज बारिश के बावजूद भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. बगहा-1 प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 9 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दुलहिन बाजार के एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए लगी मतदाताओं की भीड़

Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 23
दुल्हिन बाजार में 10 बजे तक 16 प्रतिशत हुआ मतदान
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 24

दुल्हिन बाजार के एक मतदान केंद्र पर छोटे बच्चे को लेकर मतदान करने पहुंची महिला

Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 25

मोतिहारी जिले के ढाका में गुरहनवा, करमवा आदि में अधिकारी सक्रिय है. ढाका प्रखंड में डीडीसी कौशल किशोर सिंह भ्रमणशील हैं, सूचना के साथ पुलिस प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.

Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 26

मोतिहारी जिले के केसरिया में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस बाइकर्स टीम भ्रमण कर रही है, वही ढाका में गुरहनवा ,करमवा आदि में अधिकारी सक्रिय है. ढाका प्रखंड में डीडीसी कौशल किशोर सिंह भ्रमणशील हैं, सूचना के साथ पुलिस प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.

मोतिहारी जिले में बूंदा बांदी के बीच ढाका और केसरिया प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी है.
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 27
राजनगर के मतदान केंद्र संख्या 139 रामपट्टी में लंबी कतार
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 28
मह्मदपुर मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए मतदाताओं की भीड़
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 29
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 30
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 31
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 32

कौड़िया पंचायत के इटवां गांव में वार्ड 14 और 15 के उत्कमिक मध्य विद्यालय परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया है. इस मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए मतदाताओं को पानी में हेलकर जाना पड़ रहा है.

Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 33

बिहटा मूसेपुर पंचायत के नरायनपुर बूथ संख्या 105 पर मतदान करने को लेकर पुलिस और पोलिंग एजेंट में तू तू मैं मैं हुई.

बायोमेट्रिक मशीन से बोगस वोटरों की पहचान करते मतदाता कर्मी

Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 34
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 35
गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत के मध्य विद्यालय बोरना में खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा ले रहे है.
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 36

खगड़िया में भारी बारिश के बीच भी मतदाता उत्साहित है, मतदान के लिए छाता लेकर लाइन में लगे है. बता दें कि गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत के मध्य विद्यालय बोरना में खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा ले रहे है.

खराब मौसम भी नहीं बिगाड़ सका मतदाताओं का उत्साह
Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 37

बगहा पंचायत में बारिश के बाद भी सात बजते-बजते मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लग गई. बारिश से बचने के लिए मतदाताओं ने प्लास्टिक की पन्नी ओढ़कर अपनी-आपनी बारी का इंतजार कर रही है. कोई छाता लगा पहुंचा तो कोई पॉलिथीन सीट के सहारे मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंच रहे है.

लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की खबर

लखीसराय में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, रामगढ़ चौक की औरे पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया मतदान संख्या 14 पर बारिश के बीच मतदाता लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. उधर, रामगढ़ चौक प्रखंड की शर्मा पंचायत के रामगढ़ गांव में मतदान केंद्र संख्या 60 पर ईवीएम में खराबी की खबर मिल रही है. यहां पर अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है.

Undefined
Bihar panchayat chunav : चौथे चरण में 58. 65 प्रतिशत मतदान, 147 लोग गिरफ्तार 38

बगहा प्रखंड के पतिलार मध्य विद्यालय बूथ संख्या 131 पर बारिश के बावजूद भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बारिश के बीच चौथे चरण का मतदान जारी

बिहार के कई जिलों में रात से लगातार बारिश हो रही है. इधर, पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान भी जारी है. बारिश के कारण वोटर मतदान केंद्र पर बहुत कम आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कई जिलों के प्रखंडों में अपराह्न तीन बजे तक हीं मतदान होगा.

बांका में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित

आज बारिश के बीच चौथे चरण का मतदान जारी है. बांका के बौसी में धहुआ पंचायत के मतदान केंद्र 99 पर जिला परिषद और मुखिया के ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित है. बारिश के बीच मतदाता कतार लगाए खड़े होकर ईवीएम ठीक होने का इंतजार कर रहे है.

इन 36 जिलों में आज चौथे चरण का हो रहा है मतदान

नालंदा, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद , बक्सर, भोजपुर, कैमूर, गोपालगंज, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, रोहतास, पटना, अरवल, सारण, सिवान, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर समेत अन्य जिलों के 53 प्रखंड में मतदान जारी है.

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है. कई जगह अभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहां भी मतदान जल्‍द हीं शुरू हो जाएगा. मतदान के लिए बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं. वोटरों की कतारें लंबी हो रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें