12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Election : विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव की सरगर्मी तेज

Bihar Election राज्य में विधान परिषद की नौ सीटों के चुनाव के नामांकन में केवल तीन दिन रह गये हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 25 जून है. इसलिए राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गयी है.

पटना : राज्य में विधान परिषद की नौ सीटों के चुनाव के नामांकन में केवल तीन दिन रह गये हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 25 जून है. इसलिए राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गयी है. अगले दो दिनों में सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने वाले हैं. हालांकि, कोरोना संकट की वजह से सभी दलों के नेता विशेष सावधानी बरत रहे हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह दिल्ली में हैं. वे सोमवार को पटना आने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट की वजह से उन्होंने यात्रा रद्द कर दी.

कल जारी हो सकती है जदयू के उम्मीदवारों की सूची

अब दिल्ली से ही जदयू के तीन उम्मीदवारों की सूची मंगलवार तक जारी होने की संभावना है. इसमें सरकार में मंत्री डॉ अशोक चौधरी, पिछड़ी जातियों में जदयू के सोनेलाल मेहता, प्रो रामबचन राय, अल्पसंख्यक नेताओं में प्रो हारूण रशीद व कहकशां परवीन के अलावा भी कई नाम चर्चा में हैं. इनके अलावा भाजपा में भी अतिपिछड़ी जाति के नेताओं की एक लंबी कतार है. पार्टी अपने दो उम्मीदवारों की सूची 24 जून तक जारी करने की तैयारी में है. राजद के कुछ उम्मीदवारों के नाम तय माने जा रहे हैं. इसमें बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं. हालांकि, अन्य उम्मीदवारों में एक अल्पसंख्यक और एक अतिपिछड़ा समाज से होने की संभावना है. पार्टी अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार तक कर सकती है. वहीं, कांग्रेस का चुनावी मिजाज अगड़ों के साथ चल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें