20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Budget: बिहार की सड़कें होंगी चकाचक, बाइपास से जाम का इलाज, इन जिलों के पुल भी जल्द होंगे तैयार…

बिहार सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए अपना बजट पेश किया है. सरकार ने सूबे की सड़कों पर विशेष ध्यान देना तय किया है. सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर करीब 16,430.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

बिहार में इस साल (2022-23) में सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर करीब 16,430.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें से एनएच और एसएच पर 5819.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही ग्रामीण सड़कों पर 10,611.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राज्य सरकार ने विधानसभा में पेश नये बजट में यह प्रस्ताव रखा है.

सुल्तानगंज और भागलपुर के पुल निर्माण प्रक्रिया में आएगी तेजी

सरकार का मकसद राज्य में सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाना है. इसके तहत कच्ची दरगाह से बिदुपुर, सुलतानगंज से अगुआनी घाट और भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानान्तर नये पुल के निर्माण प्रक्रिया में तेजी आयेगी. महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन मई, 2022 तक बन जायेगा. साथ ही महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण कार्य प्रगति में है.

अधिक जाम लगने वाली सड़कों पर बाइपास या एलिवेटेड सड़कें

बजट में यह जिक्र किया गया है कि सात निश्चय-2 के सुलभ संपर्कता के तहत अधिक जाम लगने वाली सड़कों पर बाइपास या एलिवेटेड सड़कें बनायी जायेंगी. इसके मंजूरी की कार्रवाई की जा रही है. पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर निर्माण शुरू किया गया है.

Also Read: बताइए ऐसे कितने स्कूल जिनमें शौचालय नहीं, हम बनवायेंगे… जब MLC की शिकायत पर खड़े होकर बोलने लगे नीतीश
छपरा शहर में डबल डेकर पुल

छपरा शहर में भी गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक डबल डेकर पुल बन रहा है. वहीं कोसी नदी पर फुलौत पुल और सोन नदी पर पांडुका पुल बनेगा. भारत-नेपाल सीमा के समानान्तर दो-लेन की सड़क बनायी जा रही है.

कई सड़कों का हो रहा निर्माण

राज्य में कई एनएच का निर्माण हो रहा है. इसमें मुख्य रूप से पटना-गया- डोभी, आरा-मोहनियां, नरेनपुर- पूर्णियां, बख्तियारपुर-रजौली, पटना-बक्सर, बख्तियारपुर-मोकामा और सिमरिया-खगड़िया शामिल हैं. इसके साथ ही भारतमाला परियोजना के तहत आमस-दरभंगा और एम्स-पटना-बेतिया ग्रीन फिल्ड के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. पथ निर्माण विभाग की करीब 13 हजार 64 किमी लंबाई में ओपीआरएमसी-2 के तहत मेंटेनेंस कराया जा रहा है.

ग्रामीण सड़कों का निर्माण

ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सभी जिलों में 250 से अधिक जनसंख्या वाले सभी टोला या बसावटों को वर्ष 2022-23 तक बारहमासी एकल सड़क संपर्कता देने का लक्ष्य है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में छह हजार किमी लंबाई के ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराने का लक्ष्य है. वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2500 किमी लंबाई में ग्रामीण पथों का निर्माण कराने का लक्ष्य है.

ग्रामीण बसावटों के लिए अतिरिक्त सुलभ संपर्कता

सात निश्चय 2- ग्रामीण बसावटों के लिए अतिरिक्त सुलभ संपर्कता के तहत वर्ष 2022-23 में एक हजार किमी सड़कों को बेहतर बनाया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम में करीब नौ हजार किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों की मरम्मति और मेंटेनेंस कराया जायेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें