10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार 130 और मिले पॉजिटिव, 879 तक पहुंची संख्या

दूसरे राज्यों से प्रवासियों मजदूरों के लौटने के साथ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 130 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये. यह राज्य में एक दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 10 मई को 85 पॉजिटिव मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 879 हो गयी है.

पटना : दूसरे राज्यों से प्रवासियों मजदूरों के लौटने के साथ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 130 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये. यह राज्य में एक दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 10 मई को 85 पॉजिटिव मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 879 हो गयी है.

नये कोरोना मरीजों से सबसे अधिक पटना के 18 पॉजिटिव हैं, जिनमें बीएमपी-14 के छह जवान हैं. इसके अलावा पंडारक के छह, पालीगंज के तीन, बाढ़ के दो और बेछली का एक मरीज शामिल है. इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है, जिनमें 36 स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नये कोराना मरीजों में पटना के अलावा जहानाबाद व खगड़िया के 16-16, पश्चिमी चंपारण के 14, रोहतास के 13, नालंदा के 12, बेगूसराय के नौ, मधुबनी के चार, मुजफ्फरपुर के तीन, समस्तीपुर, शेखपुरा, गोपालगंज, दरभंगा, सारण, नवादा व आैरंगाबाद के दो-दाे और लखीसराय, मुंगेर,जमुई,कटिहार,भोजपुर, अरवल, पूर्णिया,भागलपुर, बांका व सुपौल के एक-एक पॉजिटिव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें