32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में बिजली चोरी के खिलाफ महाअभियान, 12 दिनों में वसूले गये 5.35 करोड़ रुपये जुर्माने

राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बिजली कंपनी ने 12 अगस्त से 23 अगस्त तक 12 दिन में करीब पांच करोड़ 35 लाख 87 हजार 949 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है.

पटना. राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बिजली कंपनी ने 12 अगस्त से 23 अगस्त तक 12 दिन में करीब पांच करोड़ 35 लाख 87 हजार 949 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है. बिजली कंपनी ने जुर्माने की यह राशि अपने 18 सर्किल में जांच के बाद चोरी पकड़ने पर वसूल की है.

इसमें आरा, भागलपुर, पूर्णिया, जमुई, औरंगाबाद, बेगूसराय, पेसू पश्चिमी, पेसू पूर्वी, गया, सासाराम, पटना ग्रामीण, किशनगंज, छपरा पूर्वी, छपरा पश्चिमी, सिवान, महाराजगंज, गोपालगंज और मीरगंज शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार बिजली कंपनी के 12 सर्किलों में चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर 12 दिनों में करीब 45 हजार 466 जांच की गयी. इस जांच में कुल 2234 चोरी पकड़ी गयी. इनके खिलाफ जुर्माना राशि का आकलन करीब 10 करोड़ 75 लाख 59 हजार रुपये किया गया.

वहीं जुर्माना वसूली करीब पांच करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये हुयी. इन 12 सर्किल में आरा, भागलपुर, पूर्णिया, जमुई, औरंगाबाद, बेगूसराय, पेसू पश्चिमी, पेसू पूर्वी, गया, सासाराम, पटना ग्रामीण, किशनगंज शामिल हैं.

सबसे अधिक वसूली पटना पूर्वी, पटना पश्चिमी और पटना ग्रामीण से हुई. तीनों सर्किल से करीब 21 हजार 304 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गयी. इसमें करीब 1094 मामले चोरी के पकड़े गये.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें