21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24,612 एड्स पीड़ितों को मिले तीन-तीन हजार रुपये, कुल सात करोड़ 39 लाख

कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार के एड्स पीड़ितों की बड़ी मदद की है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा उनके बैंक खाते में सोमवार को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से दो माह की राशि तीन - तीन हजार रुपये भेजी गयी

पटना : कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार के एड्स पीड़ितों की बड़ी मदद की है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा उनके बैंक खाते में सोमवार को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से दो माह की राशि तीन – तीन हजार रुपये भेजी गयी. पीड़ितों के बीच कुल सात करोड़, 38 लाख 36 हजार रुपये हस्तांतरित किये गये. बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत यह आर्थिक सहायता दी गयी है.

यह राशि समाज कल्याण विभाग ने समिति को उपलब्ध करवायी थी, ताकि एड्स पीड़ितों की मदद की जा सके. उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार समिति को और भी राशि जल्द उपलब्ध करवायेगी. राशि आने पर योजना के तहत अगली किस्त भी सीधे लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी.

इसके बारे में जानकारी देते हुये बिहार राज्य एडस नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे एड्स पीड़ित व्यक्तियों के लिये यह योजना काफी राहत देने वाली है. इसका इस्तेमाल पीड़ित अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें