प्रतिनिधि, अथमलगोला
थाना क्षेत्र में दो फरवरी की शाम न्यू फोरलेन के फतेहपुर गांव के पास आरसीएम एजेंट की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने शुक्रवार को अथमलगोला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पैसे के लेनदेन के विवाद में एजेंट परसा बाजार निवासी दीपक कुमार की हत्या कर दी गयी. इस मामले में गुरुवार की रात तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, बदमाशों के पास से लूट का मोबाइल, एटीएम कार्ड, एक हजार नकद भी जब्त कर लिया गया. पटना ग्रामीण एसपी ने बताया कि शव मिलने के बाद एसआइटी, एफएसएल, स्वान दस्ता व टेक्निकल टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का अनुसंधान करते हुए पहले तो युवक की पहचान की. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने अजगरा भदौर से अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके गिरफ्तार होते ही मामले से पर्दा उठ गया. अनिकेत ने बताया कि दीपक से उसका पैसे के लेनदेन काे लेकर विवाद था, जिसको लेकर उसे दो एजेंट मुहैया कराने के नाम पर समनीमा गांव बुलाया गया और मसौढ़ी निवासी साथी कृष्ण कुमार एवं चौक थाना सिटी पटना की खुशबू कुमारी के सहयोग से मौसा मुन्ना सिंह के बंद घर में ले जाकर मारपीट करते हुए गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को ठिकाना लगाने के लिए मोटरसाइकिल पर बिठा फोरलेन के पास फेंक दिया. इसमें अनिकेत अपने दोस्त कृष्ण और प्रेमिका खुशबू का साथ लेते हुए घटना को अंजाम दिया. अनिकेत ने दोस्त और प्रेमिका को भैया-भाभी बताते हुए एजेंट बनाने के नाम पर उसे बुलाया था. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है