27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : एकेयू में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 31 तक मौका

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन की घोषणा शुक्रवार को कर दी है. घोषणा के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

-एक जुलाई से शुरू हो जायेगा एकेयू का नया शैक्षणिक सत्र

संवाददाता, पटना

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन की घोषणा शुक्रवार को कर दी है. घोषणा के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एकेयू के विभिन्न केंद्रों स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, भौगोलिक अध्ययन केंद्र, आर्यभट्ट सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर रिवर स्टडीज व पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में विभिन्न कोर्स की निर्धारित सीटों पर आवेदन लिया जा रहा है. सभी केंद्रों में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से एकेयू की वेबसाइट https://akubihar.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है. आवेदन की स्क्रूटनी एक से पांच जून तक की जायेगी. एंट्रेंस टेस्ट 10 जून को होगा. रिजल्ट 15 जून को जारी किया जायेगा. इंटरव्यू व काउंसेलिंग 20 से 22 जून तक होगी. फाइनल रिजल्ट 25 जून को जारी कर दिया जायेगा. एडमिशन 26 से 30 जून तक लिया जायेगा. इंडक्शन मीट व कक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो जायेंगी. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी के लिए 0612-2362270, 0612-2952742 पर संपर्क कर सकते हैं.

किस कोर्स में कितनी सीटें

स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के तहत एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 30 सीटों, सर्टिफिकेट कोर्स इन राइटिंग फॉर मीडिया में 45 सीटों, पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में 30 सीटों, पीजी डिप्लोमा इन ऑनलाइन डिजिटल जर्नलिज्म में 30 सीटों पर एडमिशन होगा. भौगोलिक अध्ययन केंद्र में भूगोल के अंतर्गत एमए व एमएससी के लिए 50 सीटों, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी में एमटेक में 20 सीटों, सेंटर फॉर रिवर स्टडीज में एमएससी इन रिवर मैनेजमेंट में 20 सीटों, पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एमए इन इकोनॉमिक्स में 30 सीटों पर एडमिशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें