Advertisement
आरोपों का जवाब क्यों नहीं देते मोदी : तेजस्वी
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी अपने ऊपर हमारे द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब देने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि अब तक सुशील मोदी की कारगुजारियों पर राजद ने जितने भी गंभीर आरोप लगाये […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी अपने ऊपर हमारे द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब देने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि अब तक सुशील मोदी की कारगुजारियों पर राजद ने जितने भी गंभीर आरोप लगाये हैं, उसपर वह कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं.
अपने घर में ही व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक शब्द नहीं बोलते हैं. अगर इनकी ही पार्टी के तीन-तीन स्पष्टवादी सांसद इनसे तथ्यों के आधार पर बात करने की सलाह देते हैं तो उन सांसदों को ही पार्टी से बाहर करने की वकालत करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि मोदी मेरे इन सवालों का जवाब दें अन्यथा निम्न स्तर की नकारात्मक राजनीति से सन्यास लें ले.
मोदी यह बताएं कि आरके मोदी उनके सगे भाई हैं कि नहीं? यह तो स्पष्ट करें कि कैसे इतने कम समय में मोदी परिवार ने हजारों करोड़ की संपत्ति अर्जित कर ली. ललित छाछवरिया जैसे मनी लॉंड्रिग के बेताज बादशाहों का उनके भाई की कंपनी से क्या लेना देना है, इनके भाई की कंपनी में जिस तरह 400-400 करोड़ की बेनामी एंट्री घुमायी गयी हैं, इसके बारे में सुशील मोदी पीएम को पत्र लिखकर जांच का अनुरोध करते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद ने वीडियो में साफ-साफ दिखाया कि सुशील मोदी के भाई आरके मोदी की कंपनी के अंकित मोदी ने स्पष्ट रूप से उक्त कंपनी को सुशील मोदी से जुड़ा बताया. अब क्यों नहीं सुशील मोदी अपने भाई पर मानहानि का केस दर्ज कराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement