Advertisement
चार दिनों में दो वारदात मारपीट कर छीना-झपटी
पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक है. इस गैंग ने चार दिनों के अंदर में दो घटनाओं को अंजाम दिया है. 22 मई को बाइकर्स गैंग ने हम के प्रवक्ता डाॅ दानिश रिजवान के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकी दी. मामला कुछ नहीं था, गलती गैंग के युवकों […]
पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक है. इस गैंग ने चार दिनों के अंदर में दो घटनाओं को अंजाम दिया है. 22 मई को बाइकर्स गैंग ने हम के प्रवक्ता डाॅ दानिश रिजवान के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकी दी. मामला कुछ नहीं था, गलती गैंग के युवकों की ही थी. उनमें से एक तेजी से गुजरा और उसके बाद दानिश ने अपने चालक को कार साइड करने को कहा. चालक जब कार को साइड कर रहा था, तो एक दूसरे बाइक में हल्की टक्कर हो गयी.
इसके बाद कई बाइक पर सवार युवक वहां पहुंचे और चालक व दानिश रिजवान के साथ बदतमीजी की. उन्होंने एक बाइकर्स सोनू सिंह का नाम पुलिस को बताया है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने शुक्रवार को भी इनकम टैक्स इलाके में छापेमारी की.
वहीं, 25 मई को कोतवाली थाने के बोरिंग रोड मेडिकाना दवा दुकान के पास बाइकर्स गैंग ने युवक शेरयांग के कार को ओवरटेक कर रोका और उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उन युवकों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली और कार में तोड़-फोड़ की. दोनों ही मामलों की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज हो चुकी है. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने बताया कि दोनों ही मामले दर्ज कर लिये गये हैं और कार्रवाई की जा रही है.
बाइकर्स गैंग के खिलाफ पटना पुलिस ने पिछले साल अभियान चलाया था. यहां तक की बाइकर्स गैंग में शामिल सदस्यों की सूची बना कर उन लोगों के घर तक पहुंची थी. माइंस गैंग व अन्य गैंग के सरगना को पकड़ कर जेल भी भेज चुकी थी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बाइकर्स गैंग में हड़कंप मच गया था. लेकिन, एक बार फिर से बाइकर्स गैंग की करतूत सामने आने लगी है. लगातार उन लोगों की ओर से किसी-न-किसी तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
कौन-कौन से गैंग हैं सक्रिय
माइंस गैंग, हॉर्लिक्स गैंग, बुलेट गैंग, बादशाह गैंग, किंग्स ऑफ पटना, शहंशाह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement