Advertisement
स्कैनिंग को नहीं मिल रही अोएमआर शीट, बढ़ रही पेंडिंग रिजल्ट की संख्या
इंटर-मैट्रिक रिजल्ट. कोडिंग मिलाने के दौरान स्कैनिंग में परेशानी पटना : रिजल्ट तैयार करने को लेकर उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग से मिलान की जा रही है. स्कैनिंग के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की ओएमआर शीट से मार्क्स निकाल कर ही रिजल्ट को कंपाइल किया जायेगा. लेकिन, अब जब स्कैनिंग हो रही है, तो ओएमआर शीट […]
इंटर-मैट्रिक रिजल्ट. कोडिंग मिलाने के दौरान स्कैनिंग में परेशानी
पटना : रिजल्ट तैयार करने को लेकर उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग से मिलान की जा रही है. स्कैनिंग के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की ओएमआर शीट से मार्क्स निकाल कर ही रिजल्ट को कंपाइल किया जायेगा. लेकिन, अब जब स्कैनिंग हो रही है, तो ओएमआर शीट ही नहीं मिल पा रही है.
ओएमआर शीट नहीं मिलने के कारण सैकड़ों रिजल्ट पेंडिंग हो रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो एक छात्र का हर विषय का अंक अलग-अलग ओएमआर शीट में है. ओएमआर से अंक एक जगह करने के बाद ही रिजल्ट तैयार हो पायेगा. एक भी विषय का अंक नहीं मिलेगा, तो रिजल्ट के पेंडिंग हो जाने की आशंका है.
स्कैनिंग के लिए ओएमआर शीट के मिलान में इंटर के साथ मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं में भी दिक्कत आ रही है. समिति सूत्रों की मानें, तो दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाअों में ओएमआर शीट मिलान में दिक्कतें आ रही हैं. बार कोडिंग से ओएमआर शीट का मिलान नहीं होने से रिजल्ट तैयार करने में दिक्कतें हो रही है. समिति सूत्रों की मानें, तो इंटर और मैट्रिक मिला कर दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं के ओएमआर शीट नहीं मिल पा रही है.
केंद्राधीक्षक को पहुंचानी थी ओएमआर शीट : सारे ओएमआर शीट को संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक को समिति कार्यालय में पहुंचाना था. केंद्राधीक्षकों ने सारे ओएमआर को तय समय सीमा में समिति कार्यालय भेज भी दिया था. समिति कार्यालय में भी जिलावाइज सारे ओएमआर शीट का मिलान भी किया गया. लेकिन, अब जब स्कैनिंग का काम चल रहा है तो ओएमआर नहीं मिल पा रहा है. इससे स्कैनिंग में दिक्कतें आ रही है. अब बिहार बोर्ड ओएमआर की खोज करने में लगा हुआ है.
दो सौ उत्तर पुस्तिकाओं का बना था एक बैग : एक भी उत्तर पुस्तिका इधर से उधर न हो, इसके लिए दो-दो सौ उत्तर पुस्तिकाओं को एक साथ एक बैग में रखा गया था. बैग में दो सौ उत्तर पुस्तिकाओं के साथ उतनी ही संख्या में ओएमआर शीट भी रखी गयी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
चुकी बार कोडिंग से पहली बार परीक्षा ली गयी है. इस कारण कुछ कंफ्यूजन है. जाे भी दिक्कतें आ रही है, उसे सही कर लिया जायेगा. रिजल्ट में गड़बड़ी नहीं होगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement