10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-पोर्टल पर कर सकेंगी यौन प्रताड़ना की शिकायत

पटना : कार्यालयों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को यौन प्रताड़ना मामले दर्ज कराने के लिए अब इ-पोर्टल की व्यवस्था मिल सकेगी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से महिला कर्मचारियों को अब इ-प्लेटफार्म की सुविधा प्रदान की जानी है, ताकि महिलाएं कार्यालयों में होने वाले प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा सकें. मंत्रालय […]

पटना : कार्यालयों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को यौन प्रताड़ना मामले दर्ज कराने के लिए अब इ-पोर्टल की व्यवस्था मिल सकेगी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से महिला कर्मचारियों को अब इ-प्लेटफार्म की सुविधा प्रदान की जानी है, ताकि महिलाएं कार्यालयों में होने वाले प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा सकें.
मंत्रालय की ओर से हाल ही में देश भर के कार्यालय में काम कर रही महिलाओं को यौन प्रताड़ना के मामले से निजात दिलाने के उद्देश्य से आंतरिक शिकायत समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया था, लेेकिन कार्यालय में काम कर रही महिलाआें द्वारा शिकायत न कर पाने की स्थिति में उन्हें एक और सुविधा प्रदान की जा रही है.
इससे महिलाएं अपने कार्यालय के गठित समिति में शिकायत न दर्ज करा कर सीधे मंत्रालय के वेबसाइट पर इ-प्लेटफार्म के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी. दिल्ली में आयोजित बैठक में मंत्रालय की ओर से समाज कल्याण विभाग को इस संबंध में जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया कि राष्ट्रीय सूचना केंद्र के जरिये इसे मंत्रालय के वेबसाइट से जोड़ा जा रहा है.
जहां देश भर की महिला कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. वेबसाइट पर दर्ज शिकायतों की मॉनेटरिंग विभाग करेगा. इसके बाद यौन प्रताड़ना मामले का निष्पादन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें