19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्क्स वेरिफिकेशन की तैयारी

पटना : 2016 के टॉपर घोटाले से सबक लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रिजल्ट मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इंटरमीडिएट 2017 का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है. बार कोडिंग से परीक्षार्थी के विषयों के मार्क्स का मिलान कर रिजल्ट कंपाइल किया जा रहा है. इसी बीच टॉपर्स की भी सूची तैयार […]

पटना : 2016 के टॉपर घोटाले से सबक लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रिजल्ट मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इंटरमीडिएट 2017 का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है. बार कोडिंग से परीक्षार्थी के विषयों के मार्क्स का मिलान कर रिजल्ट कंपाइल किया जा रहा है. इसी बीच टॉपर्स की भी सूची तैयार हो रही है. इंटर के तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में सबसे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले परीक्षार्थियों की सूची तैयार हो चुकी है.
यह सूची इन संकाय के टॉपर्स की होगी. लेकिन इस सूची में शामिल तमाम परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाने के बाद ही फाइनल सूची तैयार होगी. समिति की मानें, तो सूची में शामिल तमाम परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को समिति कार्यालय मंगवाया गया है. समिति ने हर विषय के विशेषज्ञों की टीम बनायी है. विशेषज्ञों की टीम से ही सारी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवायी जायेगी.
मूल्यांकन केंद्र से लायी जा रहीं टॉप-10 में शामिल परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं : रिजल्ट के कंपाइल होने के बाद टॉपर्स की सूची तैयार कर ली गयी है.
अब इस सूची में शामिल तमाम परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र से इकट्ठी की जा रही हैं. चूंकी बार कोडिंग से उत्तर पुस्तिकाओं को मिलाने के बाद ही लाया जायेगा, इस कारण इन परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं एक नहीं कई मूल्यांकन केंद्रों पर हैं. इन उत्तर पुस्तिकाओं को लाने का काम चल रहा है. सारी उत्तर पुस्तिकाएं एक से दो दिनों में आ पायेंगी. इस कारण रिजल्ट में देरी भी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें