पटना: एटीएम में जालसाजी कर दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने वाले जालसाज रवि कुमार (नौबतपुर) को एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने पकड़ लिया. यह युवक एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बुजुर्गो को एटीएम कार्ड से पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर जालसाजी से पैसा निकाल लेता था और जब तक मैसेज मिलता था, वह फरार हो जाता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसे ही एक बुजुर्ग ने एयरपोर्ट पुलिस को शिकायत की थी कि उसके दस हजार रुपये को एक जालसाज ने मदद करने के नाम पर निकाल लिया था.
इस संबंध में एयरपोर्ट थाना के अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसे देता था चकमा
बताया जाता है कि यह किसी भी एटीएम के बाहर लाइन में खड़ा रहता था और जैसे ही किसी बुजुर्ग को एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी महसूस होती तो वह अंदर चला जाता और पैसा निकालने के लिए उनके एटीएम का इस्तेमाल करता और पैसे निकाल कर दे देता फिर उन्हें कहता कि अब वे बाहर जायें, आपका काम हो गया है. उसके बाद वह उस एटीएम धारक के बाहर निकलते ही उस पर फिर से पैसा की निकासी का बटन दबा कर यह जालसाज पैसा निकाल लेता था.