17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी ने मचायी तबाही, कई घरों की उड़ीं छतें

भागलपुर : बुधवार की देर शाम आयी तेज आंधी से कोसी व पूर्व बिहार में सैकड़ों घरों के छत उड़ गये, कई पेड़ गिर गये. सहरसा में तेज आंधी में ग्यारह हजार का बिजली का तार गाय पर गिर जाने से मौत हो गयी. इधर, मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर, घैलाढ, कुमारखंड प्रखंड में आंधी ने […]

भागलपुर : बुधवार की देर शाम आयी तेज आंधी से कोसी व पूर्व बिहार में सैकड़ों घरों के छत उड़ गये, कई पेड़ गिर गये. सहरसा में तेज आंधी में ग्यारह हजार का बिजली का तार गाय पर गिर जाने से मौत हो गयी. इधर, मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर, घैलाढ, कुमारखंड प्रखंड में आंधी ने जबरदस्त तबाही मचायी है. जमुई जिले के झाझा प्रखंड में वज्रपात होने से एक महिला की मौत हो गयी.
गोपालगंज : एक की मौत, पांच लोग घायल
बुधवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी से एक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. बरौली के सुरवल में एक घर पर बरगद का पेड़ गिर जाने से बिछावन पर सो रहा 70 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल यादव की मौत हो गयी.
वैशाली : महिला पर गिरा सेमल का पेड़, गयी जान
पातेपुर प्रखंड के शाहपुर गांव में बुधवार की दोपहर आयी तेज आंधी में सेमल का वृक्ष गिर पड़ा, जिससे उसके नीचे छिपी शाहपुर सौतिनिया इंडा निवासी मुनेश्वर राय की पत्नी सविता देवी की दबने से मौत हो गयी. वह भैंस चरा कर घर लौट रही थी, तभी आंधी आ जाने से सेमल के वृक्ष के नीचे जा छुपी थी.
ठनके से तीन बच्चों की मौत, चार गंभीर : नवादा जिले के सिरदला प्रखंड स्थित बुधवार की शाम ठनके की चपेट में आने से तीन बच्चों की जान चली गयी और चार लोग घायल हो गये. मरनेवालों में बैजनाथपुर के प्रमोद यादव की पांच वर्षीय बेटी गौरी कुमारी, राजेंद्र यादव के पुत्र अजय कुमार व इसमाइलपुर गांव निवासी सुदामा कुमार नामक एक युवक शामिल है.
वहीं, बैजनाथपुर निवासी सुनील यादव की नौ वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी, भोला यादव, ब्रह्मदेव यादव व इसमाइलपुर के पवन पांडेय जख्मी हैं. ठनके से कई जगहों पर पेड़-पौधे भी जल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें