12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादा लार मत टपकाओ महागठबंधन अटूट है : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद आयकर छापेमारी के बाद ट्वीट के जरिये लगातार भाजपा पर हमलावर बने रहे. लालू प्रसाद ने मंगलवार की दोपहर में ट्विटर पर अपना पहला पोस्ट किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर जारी हो गया. लालू का ट्वीट था, ‘बीजेपी को नये एलायंस पार्टनर्स मुबारक हो’. इसके बाद […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद आयकर छापेमारी के बाद ट्वीट के जरिये लगातार भाजपा पर हमलावर बने रहे. लालू प्रसाद ने मंगलवार की दोपहर में ट्विटर पर अपना पहला पोस्ट किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर जारी हो गया. लालू का ट्वीट था, ‘बीजेपी को नये एलायंस पार्टनर्स मुबारक हो’.
इसके बाद राजनीतिक विश्लेषण का दौर शुरू हो गया. हालांकि, अटकलबाजी ज्यादा बढ़ती, इसके पहले लालू ने दूसरे ट्वीट कर सफाई दी, ‘ज्यादा लार मत टपकाओ, महागठबंधन अटूट है.’ लालू प्रसाद ने ट्वीट किया कि ‘बीजेपी को नये एलायंस पार्टनर्स मुबारक हो. लालू प्रसाद झुकने और डरनेवाला नहीं है. जब तक आखिरी सांस है, फांसीवादी ताकतों से लड़ता रहूंगा.’ लालू प्रसाद के इस ट्वीट को लेकर राजनीति गरम हो गयी.
आखिर बीजेपी को कौन नया एलायंस पार्टनर मिल गया. कुछ राजनीतिक पंडित इसे सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से जोड़ कर देखने लगे. अटकलें लगने लगीं कि जदयू का बीजेपी के साथ एलायंस हो गया. टीवी चैनलों पर चलनेवाली बहस का मुद्दा भी यूटर्न ले लिया. इसके बाद लालू ने दूसरे ट्वीट से सफाई दी. भाजपा में हिम्मत नहीं कि वह लालू की आवाज को दबा दे
इस ट्वीट के 40 मिनट बाद राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा लालू प्रसाद के आवास से बाहर निकले और बीजेपी के नये एलायंस की व्याख्या की. उन्होंने बताया कि बीजेपी के नये एलायंस का मतलब है आइटी, सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय.
इसके बाद लालू प्रसाद ने ट्विटर पर अपने अगले पोस्ट में लिखा, ‘बीजेपी में हिम्मत नहीं कि लालू प्रसाद की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज को दबायेंगे, तो देश में करोड़ों लालू खड़े हो जायेंगे. मैं गीदड़ भभकी से डरनेवाला नहीं हूं.’ चौथे ट्वीट में लालू प्रसाद लिखा, ‘अरे पढ़े लिखे अनपढ़ो, ये तो बताओ कि कौन 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई है. बीजेपी समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों से लालू नहीं डरता.’
बीजेपी के सरकारी तंत्र से नहीं डरता : एक घंटे बाद लालू प्रसाद ने अपने पहले ट्वीट, जिसमें नये एलायंस पार्टनर्स को लेकर लिखा था, उसकी सफाई ट्वीट कर दी. कहा-ज्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है.
अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र व सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता. उन्होंने फिर ट्वीट किया, आरएसएस-बीजेपी को लालू के नाम से कंपकपी छूटती है.
इसके बाद एक और ट्वीट आया,‘ पूंजीपतियों के सरगनाओं सुनो, गरीबों का समर्थन और शुभ आशीर्वाद मेरे साथ है.लालू न हारा है न थका है. अपराजेय योद्धा की तरह सदा लड़ा और जीता है. भाजपा के अहंकारी और फासिस्ट नेताओं सुनो, लालू को धमकी देने के पहले अपने चेहरे आईने में देखो, बिहार में लाखों व हजारों लालू हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें