Advertisement
हर कोशिश नाकाम, लग रहा जाम
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम से निबटने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही हर कोशिश नाकाम हो रही है. मंगलवार को भी मालवाहक वाहनों व बालू लदे ट्रकों को कतार में लगाये जाने के बाद यात्री वाहनों को निकालने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के पसीने छलक आये क्योंकि एनएच […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम से निबटने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही हर कोशिश नाकाम हो रही है. मंगलवार को भी मालवाहक वाहनों व बालू लदे ट्रकों को कतार में लगाये जाने के बाद यात्री वाहनों को निकालने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के पसीने छलक आये क्योंकि एनएच के दोनों लेनों पर खड़े ट्रकों के बीच यात्री वाहनों के बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक ने परेशानी बढ़ा दी थी. स्थिति यह थी कि दीदारगंज चेक पोस्ट तक पूरब में व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक तक जाम की स्थिति कायम थी.
एनएच के जाम का असर पटना- मसौढ़ी रोड व पुरानी बाइपास में भी दिख रहा था. इधर, महात्मा गांधी सेतु पर भी मालवाहक वाहनों की कतार के बीच यात्री वाहनों को दोपहर में रफ्तार मिली.हालांकि, सुबह व शाम के समय जाम की समस्या गंभीर बनी हुई थी. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पहले से ही वाहनों का दबाव सेतु व एनएच पर बना था. अब बालू लदे ट्रकों की संख्या निरंतर बढ़ने की स्थिति में वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement