17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव: शादी में बिन बुलाये जा रहे प्रत्याशी, समारोह में दिख रहा प्रचार का मौका

पटना : चुनावी माहौल में लग्न का दिन, ये एेसे जैसे प्रचार का एक और मौका. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार चरम पर है. चुनाव में कैसे ही जीत हासिल हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. वार्ड सभा, सुबह में डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलना, इसके बाद दोपहर […]

पटना : चुनावी माहौल में लग्न का दिन, ये एेसे जैसे प्रचार का एक और मौका. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार चरम पर है. चुनाव में कैसे ही जीत हासिल हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. वार्ड सभा, सुबह में डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलना, इसके बाद दोपहर में अपने लोगों के साथ बैठक का रणनीति तय करना और फिर शाम को लोगों से चुनावी कैंपेन करना, यही पूरे दिन की काम रह गया है.
वहीं दूसरे तरफ ऐसे समय में प्रत्याशियों के लिए शादी व अन्य समारोह भी एक चुनावी प्रचार के अवसर के रूप में नजर आ रहा है. जैसे ही मुहल्ले या वार्ड क्षेत्र में कोई शादी पड़ रही है. प्रत्याशी कई दिन पहले से ही वहां जा कर हाल चाल लेना शुरू कर दे रहे हैं. कोई इनको एक बार बुलाये या न भी बुलाये, लेकिन चुनावी मजबूरी ऐसे लोगोंको बीन बुलाये भी शादी में शरीक होने की मजबूरी बन गयी है, क्योंकि समारोह उनको प्रचार का एक मौका बस है.
प्रचार का आलम ऑन लाइन भी परवान पर है. काम का लेखा जोखा देने के चक्कर में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. प्रत्याशी तो दूर समर्थक भी फेसबुक पर ही भीड़ जा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण वार्ड 29 का है, जो इस वार्ड के पार्षद प्रत्याशी हैं. उन्होंने चिरैयाटांड़ मेन रोड पर नाला उड़ाही के काम के साथ खुद की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की. इसके बाद इनके समर्थकों ने इनके काम की सराहना शुरू कर दी. फिर क्या था, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार के समर्थकों ने उनके फेसबुक वाॅल पर ही आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. कॉमेंट था कि हमलोग दिखावे का काम नहीं करते.
जो दिखे नहीं, अब नियमित फोन पर ले रहे हालचाल: चुनाव का खेल तब और दिलचस्प हो जाता है,जब कभी ना दिखने वाले लोगों से नियमित रूप से हाल चाल लेने लगे. कभी सामने तो कभी फोन पर भी खूब हाल चाल लिये जा रहे हैं. जब किसी आम आदमी को प्रत्याशी का फोन आता है तो पहले प्रत्याशी अपना परिचय देने के बहाने खूब लंबी चौड़ी विकास की बात करता है.
पटना. इस बार नगर निगम चुनाव में तीन नये वार्डों का गठन किया गया है. ये वार्ड हैं 22ए, 22बी और 22सी. तीनों वार्डों में 32 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जो नॉन मैट्रिक हैं. तीनों वार्डों में कुल 63 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे, जिसमें से 20 उम्मीदवार नॉन मैट्रिक हैं.
सबसे ज्यादा नॉन मैट्रिक 22सी से हैं. यहां से 8 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो नॉन मैट्रिक हैं. वहीं, मैट्रिक व ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों की संख्या बराबर है. तीनों नवगठित वार्डों में 16-16 उम्मीदवार मैट्रिक व बीए पास हैं. सात उम्मीदवार इंटर पास है और 4 एमए पास. वार्ड 22बी और 22सी महिलाओं के लिए आरक्षित है. 22बी से 19 महिलाएं चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें