17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री की कोशिश दहेजमुक्त बिहार बनाने की है : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार के सर्वमान्य नेता, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ एलान कर दिया है कि ऐसे शादी समारोह में न जायें, जहां दहेज लिया गया हो. उन्होंने कहा कि इस एलान के साथ ही अब अगली कोशिश […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार के सर्वमान्य नेता, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ एलान कर दिया है कि ऐसे शादी समारोह में न जायें, जहां दहेज लिया गया हो. उन्होंने कहा कि इस एलान के साथ ही अब अगली कोशिश दहेजमुक्त बिहार बनाने की शुरू हो गयी है. कुप्रथा बाल विवाह पर रोक लगाने का काम भी किया शुरू किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता, सुख भोगने के लिए नहीं लिया है बल्कि वो समाज में परिवर्तन लाना चाहते हैं. इसी के तहत पिछले साल उन्होंने शराबबंदी का निर्णय लिया. शराबबंदी के समर्थन में चार करोड़ लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी थी जो विश्व रिकॉर्ड बन गया था.
शराबबंदी के बाद अब नशामुक्ति पर भी काम हो रहा है. समाज में सुधार किये बगैर देश और राज्य का विकास संभव नहीं है. अगली कोशिश दहेज मुक्त बिहार बनाने की होगी. बिहार को दहेज मुक्त करने के साथ ही बाल विवाह पर भी रोक लगाने को लेकर भी काम जारी है. दहेज मुक्त और बाल विवाह को रोकने को लेकर अब सभी को संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक संकल्प पुरुष हैं और वो जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते ही हैं. सिंह ने कहा कि बिहार कमजोर वर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 2016-17 में 987 बेटियां दहेज के नाम पर मार दी गयीं.
2015 में 1154 बेटियों की जान दहेज की वजह से चली गयी. महिला हेल्पलाइन में हर साल दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. 2015 में जहां 93 मामले दर्ज हुए थे वह 2016 में बढ़कर 111 हो गये. इसके अलावा 2016 में राज्य के अलग-अलग थानों में दहेज उत्पीड़न के कुल 4852 मामले दर्ज किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें