17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर गंगे से गूंजे घाट

पटना सिटी/पटना : वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को आस्था व भक्ति का संगम दिखा. मौके पर पूजा-अर्चना के साथ गंगा स्नान के लिए भी भक्तों की भीड़ गंगा घाट पर जुटी थी. इस दौरान सबसे अधिक भीड़ गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, खाजेकलां घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट व किला […]

पटना सिटी/पटना : वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को आस्था व भक्ति का संगम दिखा. मौके पर पूजा-अर्चना के साथ गंगा स्नान के लिए भी भक्तों की भीड़ गंगा घाट पर जुटी थी. इस दौरान सबसे अधिक भीड़ गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, खाजेकलां घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट व किला घाट पर देखने को मिली. सारा गंगा तट इस दौरान हर-हर गंगे के जयघोष से गुंजायमान थे़गंगा स्नान के उपरांत लोगों ने पूजा-अर्चना की.
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भक्तों की ओर से गंगा घाट पर आरती उतार कर और गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिया गया. भक्तों की ओर से गुरु गोविंद सिंह घाट पर अध्यक्ष डॉ राजीव गंगौल की अध्यक्षता व राजेश शुक्ला टिल्लू के संचालन में गंगा की आरती पंडित राधेश्याम मधुर ने उतारी. इसी प्रकार भद्र घाट पर मिथिलेश कुमार व संजय कुमार सिंह समेत अन्य भक्तों की देखरेख में पुरोहितों ने गंगा की आरती की. गांगेय की ओर से महावीर घाट पर आरती जयानंद पांडे के नेतृत्व में हुई़
जैन मंदिर में दादा गुरुदेव की पूजा : बेगमपुर स्थित प्राचीन दादाबाड़ी जैन मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर जैन श्रद्धालुओं की ओर से दादा गुरुदेव की पूजा-अर्चना की गयी. नवकार मंत्र से आरंभ हुए धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी पूजा, भजन-कीर्तन, सामूहिक इक्तिसा पाठ व मंगल आरती हुई. इसके बाद महिलाओं ने ध्वज लेकर मंदिर की परिक्रमा की. कार्यक्रम में प्रदीप जैन, राजेश चौरड़िया, पारसचंद वैद्य,जयंती मेहता, दिलीप जैन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें