17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी कर लायी गयी एक करोड़ की शराब पर चलाया बुलडोजर

दानापुर के लखनी बिगहा स्थित बेवरेज काॅरपोरेशन के गोदाम के बाहर मंगलवार को अंगरेजी शराब की 17,586 बोतलों पर बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया. इसकी कीमत करीब एक करोड़ बतायी जाती है. खगौल : मंगलवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल के नेतृत्व में लखनी बिगहा स्थित बेवरेज कॉरपोरेशन के गोदाम के बाहर करीब एक करोड़ […]

दानापुर के लखनी बिगहा स्थित बेवरेज काॅरपोरेशन के गोदाम के बाहर मंगलवार को अंगरेजी शराब की 17,586 बोतलों पर बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया. इसकी कीमत करीब एक करोड़ बतायी जाती है.
खगौल : मंगलवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल के नेतृत्व में लखनी बिगहा स्थित बेवरेज कॉरपोरेशन के गोदाम के बाहर करीब एक करोड़ रुपये की अंगरेजी शराब की बोतलों को रोड रोलर चला कर नष्ट किया गया.
शराब के सभी बोतलों को कार्टन के साथ जमीन पर रखा गया और रोड रोलर चलाया गया. डीएम और सिटी एसपी रवींद्र प्रसाद व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शराब की बोतलों पर रोड रोलर चला दिया गया, जिसके पहिए के नीचे आते ही शराब की बोतलें चकनाचूर हो गयीं. मालूम हो िक फतुहा थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया से उत्पाद विभाग की टीम 22 अक्तूबर, 2016 को हरियाणा से निर्मित तस्करी कर लायी गयी शराब को ट्रक संख्या HR55/9389 को जब्त किया था. इस खेप में शराब की 17586 बोतलें (9645 लीटर) थीं.
ट्रक भी होगा नीलाम
डीएम ने कहा कि शराब जब्त किये जाने के बाद पुलिस के मालखाने से उसके गायब होने की शिकायत आती है. इससे अच्छा है कि जब्त शराब को खुले में नष्ट कर दिया जाये. शराब नष्ट करने के बाद अब जब्त किये गये ट्रक की नीलामी होगी.
साथ ही उन कारोबारियों पर कार्रवाई की जायेगी उन कारोबारियों पर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा़ जिस जमीन और मकान से शराब का कारोबार किया जायेगा, उसे जब्त किया जायेगा.
कारोबार की संपत्ति भी जब्त की जायेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की शराब पीते और बेचने की सूचना दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. इस मौके पर एसडीओ दानापुर संजीव कुमार, एएसपी राजेश कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार, उत्पाद विभाग के आदित्य कुमार, खगौल थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, दानापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें