23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिलेगी

कार्यशाला में किसानों ने अनुभव को किया साझा पटना : कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में गया के युवा किसान ने बताया कि छत पर कृषि कार्य को किया जा सकता है. इसके लिए जूट और थर्मोकोल से निर्मित बॉक्स के माध्यम से सब्जी की खेती की जा सकती है. उन्होंने एक ऐसे […]

कार्यशाला में किसानों ने अनुभव को किया साझा
पटना : कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में गया के युवा किसान ने बताया कि छत पर कृषि कार्य को किया जा सकता है. इसके लिए जूट और थर्मोकोल से निर्मित बॉक्स के माध्यम से सब्जी की खेती की जा सकती है.
उन्होंने एक ऐसे मोबाइल एप का प्रदर्शन किया जो खेती के लिए आवश्यकता के अनुसार सिंचाई कार्य किया जा सकता है. इसका उन्होंने कार्यशाला में प्रदर्शन भी किया. इस मौके पर कृषि मंत्री राम विचार राय ने बताया कि खरीफ मौसम में उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्ध करायी जायेगी.
बीज निगमों, कृषि विश्वविद्यालयों, निजी बीज विक्रेताओं तथा बीज उत्पादकों द्वारा धान, अरहर, मूंग, उरद, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, बाजरा व मड़ुआ का बीज के लिए क्रमश: 424641, 11999, 46391, 8250, 26606, 13440, 10512, 1550 और 200 क्विंटल की उपलब्ध कराया गया.इस अवसर पर कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव, रवीन्द्र कुमार राय, निदेशक, उद्यान, अरविंदर सिंह, निदेशक, भूमि संरक्षण गुलाब राय, निदेशक, पीपीएम धनंजयपति त्रिपाठी, निदेशक, बामेती गणेश राम सहित विभागीय मुख्यालय व क्षेत्र के पदाधिकारीगण, कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक सहित नवाचारी किसानों ने भाग लिया.
खरीफ कार्यक्रम 2017 में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रत्यक्षण कार्यक्रम एवं बीज वितरण कार्यक्रम में किसानों को अनुदानित दर पर धान के अधिक उपज वाली, संकर प्रभेद तथा सुगंधित धान आदि के लिये 118125.63 क्विंटल, संकर मक्का के प्रत्यक्षण एवं गैर पारंपरिक क्षेत्रें में बीज वितरण के लिये 12,636 क्विंटल, मुंग के लिये 9,928.40 क्विंटल तथा अरहर के लिये 2037 क्विंटल बीज की आवश्यकता निर्धारित की गयी है.
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 42,378 राजस्व गांवों में 84,756 किसानों के बीच छह किलो प्रति किसान के अनुसार 5085.36 क्विंटल तथा अरहर के लिए 28796 राजस्व गांवों में 57,592 किसानों के बीच दो किलोग्राम प्रति किसान के अनुसार 1,151.84 क्विंटल आधार बीज वितरित किया जायेगा. जलवायु परिवर्त्तन के परिप्रेक्ष्य में बाढ़ एवं सुखाड़ क्षेत्रें में मिनी किट के रूप में तनावरोधी धान के प्रभेद स्वर्णा सब–एक, सहभागी धान तथा सम्पदा धान का 12000, 1500 तथा 4500 क्विंटल बीज वितरित किया जायेगा. खरीफ 2017 में 4,35,810 मिट्टी नमूने की जांच कर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. समारोह की अध्यक्षता कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें