पटना: गया जिले के डीएम को आठ मार्च को एसएमएस से विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी देने के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया. यह एसएमएस किसी आतंकी ने नहीं भेजा था, बल्कि एक चाचा ने अपने भतीजी के ब्वॉयफ्रेंड को रास्ते से हटाने के लिए ऐसा किया था.
पुलिस ने भतीजी व उसके दोनों ब्वॉयफ्रेंड राकेश व सन्नी (मेहंदीगंज, रानीपुर रसुलपुर) को पकड़ लिया है और उस मोबाइल फोन व सिम को भी जब्त कर लिया है, जिससे एसएमएस किये गये थे. इन तीनों को पटना पुलिस ने गया पुलिस के हवाले कर दिया है. गया पुलिस तीनों को लेकर पटना से निकल गयी है. पुलिस को चाचा के नाम की भी जानकारी मिल चुकी है. उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
कै से दिया गया घटना को अंजाम : गया निवासी चाचा को यह जानकारी मिली कि उसकी भतीजी की राकेश व सन्नी से दोस्ती है. उसे पता चला कि उन दोनों ने ही उसकी भतीजी को मोबाइल फोन व सिम कार्ड उपलब्ध कराया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद वह पटना आया और अपनी भतीजी के मोबाइल फोन से आठ मार्च को एसएमएस कर गया के महाबोधि मंदिर व विष्णुपद मंदिर को नौ मार्च तक उड़ाने की धमकी दे डाली, ताकि इस मामले में राकेश व सन्नी फंस जायें.
निकला पटना का मोबाइल नंबर : गया पुलिस ने जब मामले का अनुसंधान शुरू किया, तो जानकारी मिली कि जिस नंबर से फोन आया था, वह पटना के पटना सिटी के रानीपुर रसूलपुर इलाके का था. पुलिस मोबाइल फोन धारक युवती के पास पहुंच गयी और जब उससे पूछताछ की, तो सारी बातें सामने आ गयीं. इसके बाद चाचा की संलिप्तता भी सामने आ गयी. इसके बाद तीनों को पकड़ने के बाद गया पुलिस के हवाले कर दिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि चाचा ने अपनी भतीजी के ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए गया के जिलाधिकारी को एसएमएस के माध्यम से मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी.