Advertisement
हिमोफीलिया की दवा खत्म खतरे में है मरीजों की जान
पटना : पीएमसीएच में हिमोफीलिया के इंजेक्शन खत्म होने से मरीजों की जान खतरे में पड़ गयी है. अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर पंद्रह दिनों पहले ही स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था. पर, अब तक इंजेक्शन नहीं मिला है. इसको लेकर आये दिन मरीज हंगामा करते रहते हैं. वहीं, स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे है. […]
पटना : पीएमसीएच में हिमोफीलिया के इंजेक्शन खत्म होने से मरीजों की जान खतरे में पड़ गयी है. अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर पंद्रह दिनों पहले ही स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था. पर, अब तक इंजेक्शन नहीं मिला है. इसको लेकर आये दिन मरीज हंगामा करते रहते हैं. वहीं, स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे है. जबकि, यह समस्या पिछले एक महीने से लगातार बनी हुई है.
300 मरीज हुए रजिस्टर्ड : बीमारी की गंभीरता के आधार पर रोगियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जिसे फैक्टर-7, फैक्टर-8 और फैक्टर-9 के नाम से जाना जाता है. इस बीमारी के करीब 300 मरीज अब तक रजिस्टर्ड हैं. फैक्टर-7 के 20, फैक्टर-8 के 171 और फैक्टर-9 के 32 मरीज हैं. तीनों श्रेणियों के इंजेक्शन कम होने पर ही अस्पताल प्रशासन ने पत्र लिखा था. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फैक्टर-9 के ही 10 वाइल बचे हैं. बाकी दोनों श्रेणियों के इंजेक्शन तीन हफ्ते पहले ही खत्म हो गये. ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. डॉक्टरों की मानें तो अधिक रक्तस्राव होने पर जान भी जा सकती है.
क्या है हिमोफीलिया : यह एक अनुवांशिक बीमारी है. इसमें खून का थक्का नहीं जमता. रोगी का रक्तस्राव बंद ही नहीं हो पाता है. ज्यादा खतरा अंदरूनी चोट लगने पर होता है. इस बीमारी के मरीजों को रजिस्टर्ड किया जाता है और नियमित रूप से उनका फॉलोअप किया जाता है.
क्या हैं मुख्य लक्षण
शरीर में नीले-नीले निशानों का बनना
नाक से खून का बहना
आंख के अंदर खून का निकलना
जोड़ों में सूजन रहना
शरीर पर गांठे बनना
यह सही है कि हिमोफीलिया के इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है. हमने स्वास्थ्य विभाग को मांग भेज दी है. जल्द ही इंजेक्शन आने की उम्मीद है. लेकिन, इमरजेंसी मरीजों का इलाज करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement