17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़पति निकला राज्य का जेल डीआइजी

सख्ती. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की बड़ी कार्रवाई, तीन ठिकानों को देर रात तक खंगाला पटना : बिहार के जेल डीआइजी शिवेंद्र प्रियदर्शी के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार की सुबह से पटना में उनके तीन ठिकानों पर एक साथ गहन छापेमारी […]

सख्ती. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की बड़ी कार्रवाई, तीन ठिकानों को देर रात तक खंगाला
पटना : बिहार के जेल डीआइजी शिवेंद्र प्रियदर्शी के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार की सुबह से पटना में उनके तीन ठिकानों पर एक साथ गहन छापेमारी शुरू की गयी, जो देर रात तक चली. डीआइजी के खिलाफ एक करोड़ 20 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है.
इसके अलावा उनके अन्य मदों में खर्च भी लाखों में है. इस तरह उन पर आय से ढाई गुना ज्यादा की
संपत्ति बनाने का मामला दर्ज किया गया है. तलाशी में जिस तरह से उनके पास से लगातार चीजें निकल रही हैं, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच पूरी होने के कारण यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है.
उन्होंने अब तक के अपने कार्यकाल में एक करोड़ एक लाख से ज्यादा रुपये सैलरी के रूप में प्राप्त
किये हैं, जिसमें करीब 40 लाख रुपये के उनका खर्च काटने के बाद भी उनके पास एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति पायी गयी है. उन्होंने पत्नी के नाम पर भी कई फ्लैट, जमीन और गाड़ी खरीद रखी है. इसकी जांच भी चल रही है.
डेबिट कार्ड से हुए लेन-देन की चल रही है जांच
पटना में जेल डीआइजी शिवेंद्र प्रियदर्शी के तीन आवासीय ठिकानों पर एसवीयू की विशेष टीम ने एक साथ छापेमारी की. इस दौरान ढाई लाख कैश, दो लाख से ज्यादा के किसान विकास पत्र, विभिन्न पॉलिसी समेत अन्य में 30
लाख से ज्यादा के निवेश के अलावा
छह बैंक एकाउंट व एक लॉकर के कागजात और कई क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड मिले हैं. फिलहाल सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से हुए सभी लेन-देन की जांच चल रही है. इसके अलावा अन्य सभी दस्तावेजों और निवेशों की भी जांच की जा रही है.
मिली अवैध संपत्ति
आशियाना-दीघा रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में मौजूद लेस कॉउंटी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 105, जो पत्नी रूबी प्रियदर्शी के नाम पर है.
इस रोड पर मौजूद वृंदावन अपार्टमेंट में फ्लैट नं- 207, जो पति-पत्नी दोनों के नाम पर है.
गर्दनीबाग से सटे जेपी नगर में एक मकान, जिसका नंबर 430 है और यह पत्नी के नाम पर है.
पत्नी रूबी प्रियदर्शी के नाम टाटा सफारी गाड़ी
स्वयं के नाम पर स्विफ्ट डिजायर कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें