Advertisement
करोड़ों की कंपनी के मालिक कैसे बन गये तेजस्वी : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 55 हजार निवेश कर वे कैसे करोड़ों की कंपनी के मालिक बन गये. वे केवल अरबों की संपत्ति के मालिक ही नहीं, बल्कि कई कंपनियों के शेयरहोल्डर और डायरेक्टर भी हैं. तेजस्वी बताएं कि कत्याल परिवार […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 55 हजार निवेश कर वे कैसे करोड़ों की कंपनी के मालिक बन गये. वे केवल अरबों की संपत्ति के मालिक ही नहीं, बल्कि कई कंपनियों के शेयरहोल्डर और डायरेक्टर भी हैं.
तेजस्वी बताएं कि कत्याल परिवार ने के. इंफोसिस्टम के 100 प्रतिशत शेयर व 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन सहित पूरी कंपनी आपको क्यों सौंप दी? क्या यह सच नहीं है कि आज इस कंपनी के पास पटना शहर में करोड़ों की जमीन है, जिसका पूरा मालिकाना हक आपके पास है? क्या कत्याल परिवार नेे बिहार में शराब फैक्टरी लगाने में मदद करने के एवज में करोड़ों की जमीन आपको दी है? मोदी ने पूछा है कि कत्याल परिवार ने मार्च, 2007 में 39 लाख में पानापुर में (28.57 डिसमिल) और चित्तकोहरा में (43 डिसमिल) कुल 72 डिसमिल जमीन क्या आपको सौंपने के लिए खरीदी थी?
क्या यह सच नहीं है कि आपके लिए बेनामी जमीन खरीदने के लिए ही के. इंफोसिस्टम नामक कंपनी बनायी गयी? के इंफोसिस्टम ने जमीन खरीदने के अलावा कोई दूसरा व्यापार क्यों नहीं किया? साथ ही ओपी कत्याल और अमित कत्याल ने 1.15 करोड़ का कर्जा के इंफोसिस्टम को क्यों दिया?
सुशील मोदी कहा कि राजद के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मीसा भारती तक ने उजागर हुए मिट्टी, मॉल और अरबों के जमीन घोटाले पर चुप्पी साध ली. प्रशिक्षण शिविर में अपने लोगों को बताना चाहिए था कि एक चपरासी का भाई, गरीब का बेटा और उसका परिवार देखते-देखते हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिक कैसे बन बैठा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement