19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में 606 नामांकन बचे दिनों में हजार भरेंगे परचे

पटना में 950, बाढ़ दानापुर, मोकामा और बख्तियारपुर में 1000 से ज्यादा फाॅर्म बिके पटना : पटना जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए शुरुआती तीन दिनों में 606 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा भर दिया है. वहीं बाकी बचे चार दिनों में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के नामांकन करने की उम्मीद है. जानकी […]

पटना में 950, बाढ़ दानापुर, मोकामा और बख्तियारपुर में 1000 से ज्यादा फाॅर्म बिके
पटना : पटना जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए शुरुआती तीन दिनों में 606 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा भर दिया है. वहीं बाकी बचे चार दिनों में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के नामांकन करने की उम्मीद है. जानकी नवमी की छुट्टी के बाद आज फिर से नामांकन की शुरुआत हो रही है. आज मिला कर नामांकन के लिए अब केवल चार दिन बचे हैं.
आज और कल दो दिन नामांकन होगा. इसके बाद एक बार फिर रविवार का ब्रेक लगेगा. सोमवार और मंगलवार को नामांकन के बाद यह दौर पूरी तरह थम जायेगा. पटना नगर निगम के लिए कलेक्ट्रेट में वहीं बाकी निकायों के लिए बाढ़, दानापुर, मोकामा और बख्तियारपुर में भी नामांकन का फॉर्म बिक रहा है.
यहां भी जो नामांकन फाॅर्म तीन दिनों के दौरान बिके हैं, उससे लग रहा है कि नामांकन का कुल आंकड़ा तकरीबन दो हजार के पार जाकर चला जायेगा. पटना नगर निगम में नामांकन करने के लिए 950 फॉर्म बिके हैं, जिसमें 251 लोगों ने नामांकन किया है. इसके अलावा बाढ़, दानापुर, मोकामा और बख्तियारपुर में भी फाॅर्म बिक रहे हैं. वहां, बुधवार तक 1000 से ज्यादा फाॅर्म बिके थे. इस तरह तकरीबन दो हजार फाॅर्म बिके हैं, जिनके अगले चार दिनों में भरे जाने की संभावना है. चार दिनों में यह संख्या और आगे बढ़ने की उम्मीद है.
नॉमिनेशन में महिलाअों का जलवा बरकरार
नॉमिनेशन में महिलाअों का जलवा बरकरार है. अब तक नामांकन करनेवाले कुल 606 अभ्यर्थियों में से 318 महिलाएं शामिल हैं. यानी आधी आबादी का प्रतिशत आधे से अधिक है. फुलवारी, दानापुर, बख्तियारपुर और मनेर नगर निकाय को छोड़ दें, तो सभी में आधी आबादी आगे है. पटना नगर निगम में उनका प्रभुत्व है. कुल 251 में 137 महिलाएं शामिल हैं. मोकामा में 93 में 48, बाढ़ में 47 में 50, मसौढ़ी में 53 में 27 महिलाएं शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें