Advertisement
एनएच पर जाम से टूट रही रफ्तार
पटना/पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु और नेशनल हाइवे पर जाम का सिलसिला बरकरार है. बुधवार को मसौढ़ी से लेकर गांधी सेतु तक लंबा जाम लगा. इसमें लगन की गाड़ियाें से लेकर आकस्मिक वाहन तक फंसे रहे. कई स्कूली बस जाम के चलते लेट से स्कूल पहुंची. बालू लदे ट्रकों की संख्या बढ़ने, लगन पर […]
पटना/पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु और नेशनल हाइवे पर जाम का सिलसिला बरकरार है. बुधवार को मसौढ़ी से लेकर गांधी सेतु तक लंबा जाम लगा. इसमें लगन की गाड़ियाें से लेकर आकस्मिक वाहन तक फंसे रहे.
कई स्कूली बस जाम के चलते लेट से स्कूल पहुंची. बालू लदे ट्रकों की संख्या बढ़ने, लगन पर वाहनों के दबाव और ओवरटेक के चलते जाम की समस्या ने भीषण रूप ले ली. इसका असर न सिर्फ मुख्य सड़कों पर देखने को मिला, बल्कि सर्विस लेन भी खचाखच गाड़ियों से भरे नजर आये. जाम से निबटने के लिए पहले मालवाहकों को रोका गया, फिर धीरे-धीरे यात्री वाहनों को निकाला गया. शाम तक वाहनों के निकालने का सिलसिला चलता रहा.जाम के दौरान वीआइपी मूवमेंट ने परेशानी और बढ़ा दी.
वीआइपी वाहनों को निकालने के चक्कर में यात्री वाहनों को रोका गया, जिससे कतार और लंबी होती चली गयी. दूसरी तरफ छोटी पहाड़ी और जगनपुरा मोड़ पर गाड़ियों के फंसने से आकस्मिक वाहनों को भी घंटों जाम खत्म होने का इंतजार करना पड़ा.मसौढ़ी रूट पर एक लेन में मालवाहकों को रोक दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement