Advertisement
सेवानिवृत्त सप्लाइ इंस्पेक्टर के घर से मिला शराब का भंडार, गिरफ्तार
फतुहा : थाना क्षेत्र के दरियापुर धर्मकांटा टावर के गोदाम से फतुहा पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब के साथ गोदाम मालिक सेवानिवृत्त सप्लाइ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दरियापुर टावर गली के पास एक गोदाम से फतुहा के आसपास के क्षेत्रों […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के दरियापुर धर्मकांटा टावर के गोदाम से फतुहा पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब के साथ गोदाम मालिक सेवानिवृत्त सप्लाइ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दरियापुर टावर गली के पास एक गोदाम से फतुहा के आसपास के क्षेत्रों और दियारा क्षेत्र में शराब की सप्लाइ की जा रही है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह गोदाम पर छापेमारी कर अंगरेजी शराब के 305 कार्टन शराब बरामद करते हुए शराब माफिया छोटी नवादा खुसरूपुर वर्तमान में दरियापुर निवासी सप्लाइ इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर मोची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में दरियापुर निवासी संजय सिंह, महानंद राय (ट्रांसपोर्टर), अजीत कुमार (फाइनेंसर) जो शराब के धंधे में संलप्तिता सामने आयी है. उनको पुलिस नामजद आरोपित बनाते हुए सरगर्मी से तलाश कर रही है. शराब के 305 कार्टन में 3660 बोतलें हैं, जिसका ब्लैक रेट बाजार के अनुसार करीब 37 लाख रुपये बतायी जा रही है.
बिहटा में शराब बेचते और पीते सात गिरफ्तार : बिहटा. सोमवार को बिहटा पुलिसने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब बेचते और पीते महिला सहित करीब सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहटा बंगलापर मुसहरी निवासी रिंकू देवी, सविता देवी, कटेसर निवासी उपेंद्र पासवान, प्रभु यादव, उपेंद्र कुमार उर्फ उपेंद्र पासवान, नागेश्वर प्रसाद, सूरज कुमार आदि के रूप में की जा रही है.
शराब के साथ आठ गिरफ्तार : मसौढ़ी. आबकारी विभाग की टीम मंगलवार की शाम मसौढ़ी व धनरूआ एवं पुनपुन थाना क्षेत्रों के आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर से पांच भट्ठियों को जहां ध्वस्त किया, वहीं मौके से आठ पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया.
इसके अलावा इन जगहों से करीब 65 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गयी, वहीं 900 किलो जाबा महुआ को नष्ट किया. इस बाबत उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धनरूआ के नदवां, नयी हवेली एवं पुनपुन के पोठही, अलाउद्दीनचक मुसहरी और मसौढ़ी के तारेगना मुसहरी में की गयी छापेमारी में कुल आठ लोगों को पकड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement