Advertisement
ट्रक के धक्के से बुआ और भतीजा हुए जख्मी, हंगामा
एम्स के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत है घायल बाइक सवार फुलवारीशरीफ : खगौल लख के पास शुक्रवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से बाइक सवार फुआ व भतीजा जख्मी हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से पटना एम्स में भरती कराया गया. […]
एम्स के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत है घायल बाइक सवार
फुलवारीशरीफ : खगौल लख के पास शुक्रवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से बाइक सवार फुआ व भतीजा जख्मी हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से पटना एम्स में भरती कराया गया. जहां दोनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
जख्मी बाइक सवार रोशन कुमार एम्स में ही काम करता है. इधर, दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया.
पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को चालक सहित पकड़ा और थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार फतुहा निवासी स्व राज कुमार प्रासाद का बेटा रोशन पटना एम्स के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत है. रोशन बाइक से लोहानीपुर निवासी वृद्ध फुआ प्रभावती देवी को लेकर एम्स में दिखाने के लिए जा रहा था. फुलवारी थाना क्षेत्र के लख पर पहुंचते ही बेलगाम ट्रक ने दोनों को धक्का मार दिया.
वृद्धा का काटना पड़ सकता है पैर : हादसे में रोशन का बायां पैर और उसकी फुआ का हाथ और पैर कुचला गया है.
डॉक्टरों ने बताया है कि महिला की जान बचाने के लिए हो सकता है कि उसका पैर काटना पड़ सकता है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है़ दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ मिल कर एम्स कर्मचारी सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. जाम से फुलवारी-खगौल-पटना मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement