12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को रुला रही बिजली

राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस हो गया है और गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली रुलाने लगी है. गुरुवार को दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक कंकड़बाग व जक्कनपुर सहित दर्जनों इलाकों में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही. स्थिति यह था कि आधे घंटा के लिए बिजली आपूर्ति की जा […]

राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस हो गया है और गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली रुलाने लगी है. गुरुवार को दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक कंकड़बाग व जक्कनपुर सहित दर्जनों इलाकों में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही. स्थिति यह था कि आधे घंटा के लिए बिजली आपूर्ति की जा रही थी, तो दो घंटा के लिए गुल हो जा रही थी.
चिलचिलाती धूप और तीखी
गरमी में बिजली आपूर्ति ठप होने से शहरवासी घर में ही उबल रहे थे. स्थानीय लोग फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत भी कर रहे थे, तो फ्यूज कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मी सही जानकारी नहीं दे रहा था. इससे लोगों को और परेशानी बढ़ गयी थी.
दिन भर पांच लाख अाबादी रही परेशान
मीठापुर, जक्कनपुर व करबिगहिया ग्रिड में जिस 132 केवीए लाइन के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है, उस लाइन में काम किया जा रहा था. इससे तीनों ग्रिड में एक सर्किट से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी.
इससे ग्रिड में लोड शेडिंग किया जाने लगा. इससे राजेंद्र नगर, कदमकुआं, गांधी मैदान का इलाका, कंकड़बाग का पूरा इलाका, हनुमान नगर, विग्रहपुर, खेमनीचक, पूर्व-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, सिपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला, मीठापुर सब्जी मंडी, गर्दनीबाग का पूरा इलाका, अनिसाबाद सहित दर्जनों इलाका शामिल है, जहां बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे दिन के 12 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक करीब पांच लाख की आबादी परेशान रही.शाम साढ़े छह बजे के बाद फीडर स्तर पर बिजली आपूर्ति सामान्य किये जाने लगा.
लेकिन ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी. रामकृष्णा नगर फीडर को शाम 6:45 बजे सामान्य किया गया, लेकिन सात बजे फिर बिजली गुल हो गयी. आठ बजे बिजली आपूर्ति सामान्य हो सका. यह स्थिति आरके नगर फीडर का नहीं था, बल्कि मीठापुर, जक्कनपुर और करबिगहिया ग्रिड से जुड़े सभी फीडरों की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें