Advertisement
नजरों से उतरते जा रहे हैं प्रधानमंत्री : शिवानंद तिवारी
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने सुकमा में 25 सीआरपीएफ के जवानों की मौत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नजरों से उतरते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 25 जवान मारे गये. इसी वर्ष मार्च के महीने में उसी इलाके में 12 जवान मारे गये थे. […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने सुकमा में 25 सीआरपीएफ के जवानों की मौत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नजरों से उतरते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 25 जवान मारे गये. इसी वर्ष मार्च के महीने में उसी इलाके में 12 जवान मारे गये थे. गृहमंत्री कह रहे हैं कि माओवादियों के खिलाफ नयी रणनीति बनायी जायेगी. इसी तरह की बात मार्च की घटना के बाद भी उन्होंने कही थी. सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा पारा मिलीटरी फोर्स है. आश्चर्य की बात है कि पिछले दो महीने से इसका कोई नियमित डीजी नहीं है. नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के राज में सेना, सेनापति विहीन है.
ऐसी सेना जिसका सेनापति ही नदारद हो, दुश्मनों का मुकाबला कैसे कर पायेगी. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव अभियान में नरेंद्र मोदी मनमोहन सिंह सरकार की खिल्ली उड़ाते थे. यह रीढ़विहीन सरकार है, माओवादियों से मुकाबला इनके बस का नहीं है. लेकिन, जनता ने छप्पन इंच के आपके सीना पर यकीन कर देश का बागडोर आपको सौंप दिया था. उसका मोल तो जनता को दीजिए अन्यथा जुमलों का खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement