14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजीआइएमएस में आज से बढ़ जायेंगे 40 और बेड

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में आज से एचडीयू (हायर डिपेंडेंसी यूनिट) शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. हर फ्लोर पर दो यानी कुल आठ एचडीयू की शुरुआत हो जायेगी. सभी आठ एचडीयू मिला कर 40 बेड की व्यवस्था की गयी है. नये एचडीयू शुरू हो जाने से अब मरीजों को आइसीयू में बेड […]

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में आज से एचडीयू (हायर डिपेंडेंसी यूनिट) शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. हर फ्लोर पर दो यानी कुल आठ एचडीयू की शुरुआत हो जायेगी.
सभी आठ एचडीयू मिला कर 40 बेड की व्यवस्था की गयी है. नये एचडीयू शुरू हो जाने से अब मरीजों को आइसीयू में बेड फुल होने की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा उन मरीजों को एसडीयू में भरती किया जायेगा. इतना ही नहीं इमरजेंसी वार्ड में भी बेड फुल होने की समस्या खत्म हो जायेगी. आइजीआइएमएस के अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि नये एचडीयू को आइसीयू के तर्ज पर बनाया गया है, सिर्फ वेंटिलेटर छोड़ बाकी सभी इंतजाम किये गये हैं. इतना ही नहीं मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.
ऑर्गेन ट्रांसप्लांट को लेकर पहुंची दो सदस्यीय टीम
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में ऑर्गेन ट्रांसप्लांट के लिए खुद का अपना लैब होगा. इससे समय पर मरीजों को ब्रेन डेड बॉडी मिल जायेगी. लैब के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर गुरुवार को दिल्ली एम्स से दो दिवसीय टीम आइजीआइएमएस पहुंची.
यह टीम शुक्रवार को ट्रांसप्लांट यूनिट का निरीक्षण करेगी. आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि दिल्ली एम्स से डॉ सुजाता महंती, प्रोफेसर, हेड स्टेम सेल व डॉ संजीव गोस्वामी शुक्रवार को ट्रांसप्लांट यूनिट का निरीक्षण कर बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें