Advertisement
मुख्य सचिव ने लगायी दौड़ दिया अग्नि सुरक्षा का संदेश
पटना : बिहार अग्निशमन सेवा की ओर से रविवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर अग्नि सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी सहयोग दिया. इसमें राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार भी शामिल हुए. मुख्य सचिव ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर एसके पुरी, चिल्ड्रेन […]
पटना : बिहार अग्निशमन सेवा की ओर से रविवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर अग्नि सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी सहयोग दिया. इसमें राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार भी शामिल हुए. मुख्य सचिव ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर एसके पुरी, चिल्ड्रेन पार्क गेट से रवाना किया और इको पार्क तक भी गये. दौड़ में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
मालूम हो कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इको पार्क में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जीने इस मौके पर कहा कि सावधानी से ही आग से सुरक्षा हो सकती है. इसके लिए खुद को जागरूक
रहना होगा और जागरूकता फैलानी होगी. दौड़ में महानिदेशक-सह- महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, पीएन राय, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज भी शामिल हुए. इको पार्क में आयोजित कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि व्यास जी, विशिष्ट अतिथि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डाॅ उदयकांत मिश्रा, प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, सुधा डेयरी के एमडी सुधीर कुमार सिंह, एनडीआरएफ के समादेष्टा, विजय सिन्हा तथा एसडीआरएफ के उप-समादेष्टा अशोक झा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement