Advertisement
वोटर गूगल मैप के सहारे पहुंच सकेंगे पोलिंग बूथ
पटना : आगामी चुनावों में वोटर को पोलिंग बूथ पहुंचने में गूगल मैप मदद करेगा. इतना ही नहीं, वोटर यह भी आसानी से पता कर सकेंगे कि उनका पोलिंग बूथ कौन सा है? इन सभी तकनीकी पक्षों पर जिला निर्वाचन शाखा काम कर रहा है. मुमकिन है कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जिले […]
पटना : आगामी चुनावों में वोटर को पोलिंग बूथ पहुंचने में गूगल मैप मदद करेगा. इतना ही नहीं, वोटर यह भी आसानी से पता कर सकेंगे कि उनका पोलिंग बूथ कौन सा है? इन सभी तकनीकी पक्षों पर जिला निर्वाचन शाखा काम कर रहा है. मुमकिन है कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जिले के वोटर को सहूलियत दी जायेगी.
निर्वाचन शाखा विधानसभावार पोलिंग बूथों को गूगल मैप से टैग कर रही है. 14 विधानसभा के 4203 पोलिंग बूथों को गूगल मैप से टैग करने का काम अंतिम चरण में है.
इन पोलिंग बूथों का अगर लोकसभा या फिर नगर निकाय चुनावों में भी वोटिंग होती है तो वोटर आसानी से इसे ढूंढ़ सकेंगे. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह सबकुछ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर किया जा रहा है. सभी पोलिंग बूथों का गूगल मैप व्यू व सैटेलाइट व्यू तैयार किया जा चुका है. पोलिंग बूथों का जीपीएस से ट्रेस कर उसे गूगल पर लोकेट करने का काम पूरा हो चुका है.
देश के वोटरों को एक पोर्टल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब बैंक खाता धारक और आधार कार्ड धारकों की तरह देश भर के वोटर भी एक सर्वर पर उपलब्ध होंगे. इसके लिए http://testeronet.in/ पर वोटरों के साथ-साथ बीएलओ की जानकारी फीड की जा रही है. फिलहाल राज्यों के निर्वाचन आयोग भी वोटरों का क्लासीफाइड डाटा अलग तैयार करती है.
सभी पोलिंग बूथों की बिल्डिंग का फोटो गूगल मैप पर अपलोड किया जाना है. साथ ही कंप्यूटर एडेड डिजाइन (कैड) भी बनायी जा रही है. बूथों की डिजाइन 2डी व 3डी में तैयार की जा रही है. कुल 4203 बूथों में से 4012 का कैड डिजाइन तैयार कर ली गयी है. इसमें निर्वाचन कर्मियों के बैठने से लेकर पोलिंग स्टेशन तक रेखांकित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement