Advertisement
धनबाद की कंपनी के बिहार में मौजूद ठिकानों पर छापेमारी
पटना : धनबाद में मुख्य रूप से स्थित आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के बिहार, झारखंड, कोलकाता और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की. झारखंड के धनबाद, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में कंपनी के कार्यालयों को सर्च किया गया. इसके अलावा बिहार के डेहरी और आरा […]
पटना : धनबाद में मुख्य रूप से स्थित आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के बिहार, झारखंड, कोलकाता और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की. झारखंड के धनबाद, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में कंपनी के कार्यालयों को सर्च किया गया. इसके अलावा बिहार के डेहरी और आरा स्थित कंपनी के दो अलग-अलग ठिकानों को भी आयकर विभाग की टीम ने देर रात तक खंगाला. अब तक हुई जांच में धनबाद से चार करोड़ से ज्यादा, जबकि डेहरी के शाखा कार्यालय से 40 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया जा चुका है. इसके अलावा कई स्थानों पर निवेश के कागजात भी मिले हैं.
आरा स्थित कार्यालय से पैसे तो बरामद नहीं हुए हैं, लेकिन कई स्थानों पर निवेश के कागजात मिले हैं. फिलहाल जांच चल रही है. आरा और डेहरी में मुख्य रूप से बालू खनन के अलावा बिहार में कई स्थानों पर पेट्रोल पंप भी हैं. नोटबंदी के बाद धनबाद में कंपनी के एक बैंक खाते में अलग-अलग तारीखों में 10 करोड़ से ज्यादा रुपये जमा किये गये थे. बैंक खातों में जमा हुए इन रुपये की शुरुआती जांच में यह पाया गया कि बड़े स्तर पर गड़बड़ी है. इसके बाद आगे की जांच में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी के मामले सामने आये हैं. इस कंपनी के कई पेट्रोल पंप, कोयला और बालू माइनिंग आैर झारखंड में शराब से जुड़ा बड़ा कारोबार है. इसमें बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की बात समझी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement