Advertisement
खून जांच को मांगे जा रहे पैसे
पालीगंज : शुक्रवार को पालीगंज एसडीओ ने विधायक की पहल पर पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल की जांच की, तो कई अनियमितता उजागर हुई. जानकारी के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार व सिकरिया गांव निवासी रमणिया देवी इलाज कराने के लिए शुक्रवार की सुबह पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल गये थे. वहीं, इलाज के दौरान […]
पालीगंज : शुक्रवार को पालीगंज एसडीओ ने विधायक की पहल पर पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल की जांच की, तो कई अनियमितता उजागर हुई. जानकारी के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार व सिकरिया गांव निवासी रमणिया देवी इलाज कराने के लिए शुक्रवार की सुबह पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल गये थे. वहीं, इलाज के दौरान डॉक्टर के उन दोनों को खून जांच लिखा. जब वे दोनों जांच कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के लैब में गये, तो लैब कर्मियों ने जांच करने के लिए एक से तीन सौ रुपये व दूसरे से चार सौ रुपये की मांग की. इसके बाद दोनों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक जयवर्धन यादव से कर दी. विधायक ने इसकी जानकारी पालीगंज एसडीओ अनिल कुमार राय को दी. इसके बाद एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की.
जिसके बाद उन्होंने दोषी कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन से अनुशंसा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, उन्होंने दवा वितरण सारणी में मौजूद दवाओं का नाम अंकित करने का निर्देश दिया . अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को सफाई कराने का आदेश प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ शिवलाल चौधरी को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement