Advertisement
पीएमसीएच से आगे बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल
पटना : राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सेवाएं दी जा रही है. एक अध्ययन में पाया गया है कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में प्रसव कार्य राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से अधिक संपन्न कराये जा रहे हैं. राज्य के […]
पटना : राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सेवाएं दी जा रही है. एक अध्ययन में पाया गया है कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में प्रसव कार्य राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से अधिक संपन्न कराये जा रहे हैं.
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच से तीन गुणा से अधिक प्रसव कार्य बेतिया में कराया जाता है. बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सीनियर रेजीडेंट डॉ वीणा कुमारी द्वारा इसको लेकर अध्ययन किया गया है. बेतिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जो अध्ययन किया गया है उसमें यह पाया गया है कि बेतिया में प्रति दिन 30-50 प्रसव कार्य संपन्न होते हैं.
इसमें वैसी महिलाएं शामिल नहीं हैं जो यहां प्रसव पूर्व जांच करा कर चली जाती है. उन्होंने बताया कि प्रति साल बेतिया में 14 हजार प्रसव कार्य कराया जाता है. सबसे बड़ी बात है कि जितने भी प्रसव कराये जाते हैं उसमें अधिक संख्या नार्मल डिलिवरी का है. इधर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रति दिन 15-20 प्रसव ही होता है.
पीएमसीएच में सलाना 4000 प्रसव कराया जाता है. पीएमसीएच का सलाना बजट दो अरब नौ करोड़ 95 लाख से अधिक है जबकि बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का बजट 23 करोड़ का है. पीएमसीएच के महिला एवं प्रसव रोग विभाग में पांच प्रोफेसर, आठ एसोसिएट व 10 असिस्टेंट प्रोफेसर और 13 सीनियर रेजीडेंट एवं मेडिकल ऑफिसर भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement