12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 हजार दैनिक कर्मचारी इएसआइसी से जुड़े

सर्वे का काम 16 जिलों में कराया गया था पटना : सूबे के 48353 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) में शामिल हो गये हैं. इसके लिए इएसआइसी ने पिछले दिनों सर्वे का काम 16 जिलों में कराया था. इसमें मुख्य रूप से रेल यार्ड, एनटीपीसी, राइस मिल, ईंट भट्टा, भवन निर्माण और […]

सर्वे का काम 16 जिलों में कराया गया था
पटना : सूबे के 48353 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) में शामिल हो गये हैं. इसके लिए इएसआइसी ने पिछले दिनों सर्वे का काम 16 जिलों में कराया था.
इसमें मुख्य रूप से रेल यार्ड, एनटीपीसी, राइस मिल, ईंट भट्टा, भवन निर्माण और स्कूलों में काम कर रहे कर्मचारी विशेष रूप से शामिल थे. इएसआइसी के उपनिदेशक प्राणेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इएसआइसी का प्रयास है कि अधिक से अधिक कर्मचारियों को इएसआइसी की सुविधाएं मिले. सुविधा मिलने में कोई परेशानी न हो, इसी के मद्देनजर विशेष अभियान 31 मार्च तक चलाया गया था. यह विशेष अभियान तीन माह चला.
इसमें कर्मचारियों का सर्वे कराया गया. इसके लिए पचास से अधिक मजदूरों की पहचान की गयी थी. इन्हें कंपनी द्वारा किसी प्रकार की सरकारी सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल रही थी. वहीं छपरा के बेला में चले रहे रेल चक्का कारखाना, बाढ़ एनटीपीसी, सासाराम के राइस मिल में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने अपना निबंधन कराया है.
जागरूकता कार्यक्रम : इस अभियान के प्रति कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए इएसआइसी ने गया, सोनपुर, कटिहार, मनेर, फतुहा, हिलसा अौर दरभंगा में 27 सेमिनार और जागरूकता अभियान का आयोजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें