Advertisement
चैंबर को खुला छोड़ा, पांच साल का मासूम गिरा, बचाया न जा सका
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पीछे टिकिया टोली में न्योता में शामिल होने पांच वर्षीय गौरव आया था. वह वहां खेल रहा था और अचानक गैप के रास्ते चैंबर में गिर गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाईकर्मियों ने लगे पत्थर को हटा कर नाले की उड़ाही की […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पीछे टिकिया टोली में न्योता में शामिल होने पांच वर्षीय गौरव आया था. वह वहां खेल रहा था और अचानक गैप के रास्ते चैंबर में गिर गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाईकर्मियों ने लगे पत्थर को हटा कर नाले की उड़ाही की थी. इसके बाद पत्थर ढंग से नहीं लगाया गया, जिस कारण गैप था. लगभग साढ़े छह फुट लंबे और पांच फुट चौड़े चैंबर से नाले का पानी निकलता था.
वार्ड 60 के पार्षद बलराम चौधरी ने बताया कि मालसलामी थाना के सावरचक हाता निवासी मंगल प्रसाद परिवार के सदस्यों के साथ टिकिया टोली निवासी प्रकाश प्रसाद के घर उनकी सास के श्राद्ध में शामिल होने आये थे. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि प्रकाश प्रसाद गड्डे में गिरे बच्चे गौरव के मौसा हैं. गौरव अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. बच्चे के चैंबर में िगरने की जानकारी पर बचाव कार्य में पटना सिटी फायर स्टेशन की एक यूनिट प्रधान अग्निक राम अवध सिंह के नेतृत्व में पहुंची. इसके साथ ही निगम से जेसीबी मशीन मंगायी गयी. देर रात काफी प्रयास के बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया.
इसके बाद उम्मीद के सहारे परिवार के लोग गुरु गोविंद सिंह अस्पताल बच्चे को लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग बच्चे को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गये, लेिकन यहां भी निराशा हाथ लगी. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने बौली मोड़ के पास रात 11 बजे सड़क जाम कर हंगाम शुरू किया और सड़क पर टायर जला कर आगजनी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement