Advertisement
राबड़ी जी, हमलोगों को भी दांत उखड़वाने की जरूरत पड़ सकती है
पटना :कभी पटना डेंटल कॉलेज राज्य की शान हुआ करता था, लेकिन अब यहां आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. दो-दाे बार कॉलेज को बंद करना पड़ा. यहां राबड़ी जी बैठी हुई हैं, हमलोग को भी कभी दांत उखड़वाने के लिए डेंटल कॉलेज जाना पड़ सकता है.उसे बेहतर बनाइए, ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो. […]
पटना :कभी पटना डेंटल कॉलेज राज्य की शान हुआ करता था, लेकिन अब यहां आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. दो-दाे बार कॉलेज को बंद करना पड़ा. यहां राबड़ी जी बैठी हुई हैं, हमलोग को भी कभी दांत उखड़वाने के लिए डेंटल कॉलेज जाना पड़ सकता है.उसे बेहतर बनाइए, ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो. भाजपा के विधानमंडल दल में नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने दिलीप कुमार जायसवाल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के पूरक प्रश्न में यह सवाल किया तो मंत्री की आेर से चंद्रिका यादव ने जवाब देते हुए कहा कि हमलोग वहां की स्थिति की बेहतरी में लगे हुए है. नयी नियुक्तियां की गयी है, मशीनें मंगवायी गयी है, अब वहां डेंटल इंप्लांट की भी व्यवस्था हमलोग करायेंगे. इसी बीच राबड़ी देवी ने चुटकी लेते हुए मोदी से पूछा कि दांत उखड़वाए हैं का? तो मोदी ने भी जवाब में कहा कि हमको आपको कभी भी इसकी आवश्यकता पड़ सकती है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ 1000 छात्रों को भी क्यों नहीं मिला : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में सरकार द्वारा 2016-17 में चार लाख रुपये प्रति विद्यार्थी की दर से पांच लाख छात्र- छात्राओं को ऋण दिया जाना था क्यों नहीं अभी तक एक हजार को भी इसका लाभ मिल सका? सरकार की ओर से चंद्रिका राय ने इसका जवाब देते हुए बताया कि अब तक 10576 आवेदन मिले जिसमें से 717 को ऋण की स्वीकृति मिली. 25.48 करोड़ रुपये ऋण दिये गये. अब नियमों में ढील दी गयी है और आधार-पैन कार्ड की आवश्यकता समाप्त कर दी गयी है.
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के मिले जवाब राजद के सुबोध कुमार ने ध्यानाकर्षण में कहा कि हाजीपुर के रामाशीष चौक से संचालित होने वाले बसों से निजी व्यक्ति अवैध वसूली कर रहे हैं. एक ही परमिट पर कई बसों का संचालन हो रहा है. कुछ अधिकारियों का संरक्षण है. इसपर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री चंद्रिका यादव ने कहा कि डीएम वैशाली को इसके लिए समुचित निदेश दिये गये हैं. अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी की एक टीम जांच कर रिपोर्ट देगी.
सदस्य दिलीप चौधरी ने ध्यानाकर्षण में ललित नारायण मिथिला विवि मुख्यालय में पहले गृह विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती थी उसे फिर से शुरू कर स्थायी स्वीकृति के सवाल किये तो शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया. पार्षद रामवचन राय ने स्वतंत्रता सेनानी मुंगेरी लाल की कुर्जी में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने पर सरकार का वक्तव्य मांगा तो बिजेंद्र यादव ने कहा कि कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी स्थल चयन करती है.
उनकी ओर से कोई अनुशंसा मिली नहीं है. आप कमिश्नर को चिट्ठी लिख दीजिए. पार्षद नवल किशोर यादव द्वारा मुजफ्फरपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीता पांडे के खिलाफ गड़बड़ियों पर जवाब मांगा तो शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्हें निलंबित कर दिया गया है. एक कमेटी जांच भी कर रही है.
गांव को गोद लेकर बेसहारा छोड़ दिया गया : श्रवण कुमार
गांव को गोद लेकर बेसहारा छोड़ दिया गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधान परिषद में नीरज कुमार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में यह वक्तव्य दिया. उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना की खामियां गिनाते हुए कहा कि केंद्र के ग्रामीण विकास मंत्री कहते हैं कि यह योजना औद्योगिक इलाके को ध्यान में रखकर लाया गया था. लेकिन इस योजना में सांसदों का भी रिस्पांस बहुत ठंडा है. पहले फेज में 2016 में 40 लोकसभा सांसदों और 13 राज्यसभा सांसदों ने गांव का चयन किया.
उस वक्त तीन राज्यसभा सांसदों ने गांव का चयन नहीं किया. वहीं 2017 में अभी तक केवल 6 लोकसभा सांसदों और एक राज्य सभा सांसद द्वारा आदर्श गांव का चयन किया गया है.
आदर्श गांवों में खर्च की गयी इतनी राशि
मनरेगा: 5.82 करोड़
इंदिरा आवास योजना: 2.68 करोड़
स्वच्छ भारत मिशन: 5.23 करोड़
जीविका: 2.32 करोड़
सामाजिक सुरक्षा: 1.08 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement