13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर विवाहिता को जहर देकर मार डाला

मसौढ़ी : महज एक सोने की चेन और एक मोटरसाईकिल के लिए दहेज़ लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता 21 वर्षीया पूनम कुमारी को जहर देकर मार डाला और उसके शव को सड़क किनारे ले जाकर फेंक दिया . घटना कादिरगंज थाना के पोखर पर गांव में सोमवार की सुबह हुई . पुलिस ने शव को बरामद […]

मसौढ़ी : महज एक सोने की चेन और एक मोटरसाईकिल के लिए दहेज़ लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता 21 वर्षीया पूनम कुमारी को जहर देकर मार डाला और उसके शव को सड़क किनारे ले जाकर फेंक दिया . घटना कादिरगंज थाना के पोखर पर गांव में सोमवार की सुबह हुई . पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है . इस संबंध में मृतका के पिता सह फतुहा थाना के जफराबाद गांव निवासी रामकृत सिंह ने पूनम के पति नीतीश कुमार , ससुर अनिल सिंह , सास कमला देवी , देवर प्रदुमन कुमार समेत कुल छ: लोगों के खिलाफ कादिरगंज थाना में दहेज़ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है .
जानकारी के मुताबिक पूनम की शादी चार वर्ष पूर्व कादिरगंज थाना के पोखरपर गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ हुई थी . आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद पूनम जब अपने मायके आयी तो इसके बाद विदाई कराने के एवज में उसके ससुरालवालों ने एक मोटरसाइकिल और एक सोने की चेन की मांग कर दी . बाद में पूनम के पिता ने अपने पुत्र की शादी में मिले वाईक को पूनम के ससुरालवालों को दे दिया तब जाकर उसके ससुरालवाले उसकी विदाई कराने को राजी हुए . हालांकि बाद में विदा होकर पूनम जब ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद ही फिर उसके साथ मारपीट कर एक सोने की चेन के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा .
फिर इसके बाद पूनम वहां से भाग कर अपने मायके लौट आई . आरोप है कि इसके बाद पूनम के पिता ने इसको लेकर कादिरगंज थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी लेकिन बाद में आपसी समझौते के बाद दोनों परिवारों में सुलह हो गया और पूनम को उसके ससुराल पहुंचा दिया गया .
सोमवार की सुबह हैवान ससुरालवालों ने पूनम को जबरन जहर खिला उसे मार डाला और उसके शव को गांव के एक सरकारी स्कूल के पास सड़क किनारे ले जाकर फेंक दिया . इस संबंध में कादिरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी अपने घर से फरार हैं . उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है . पुलिस ने शव बरामद कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है . मृतका के पिता के बयान पर छ: लोगों के खिलाफ दहेज़ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें