पटना. बिहार में आइपीएल की तर्ज पर राज्य की प्रतिभाओं को उभारने के लिए सेंट्रल प्रीमियर लीग 2017 टी-20 क्रिकेट (सीपीएल) होने जा रहा है. इसके लिए 15 अप्रैल से राज्य के सभी जिलों में ट्रायल होगा. ट्रायल 17 जून तक सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. ट्रायल में ड्यूज बॉल का इस्तेमाल होगा. यह जानकारी सोमवार को पटना के हिंदी साहित्य सम्मेलन भावन में सीपीएल के संवाददाता सम्मेलन में टूर्नामेंट के आयोजक शमिताभ ने दी.
खलाड़ियों का होगा ऑक्शन, बनेंगी आठ टीमें
सीपीएल में चयनित खिलाडियों का ऑक्शन होगा. इसमें कपंनी और सेलिब्रिटी अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदेगें. राज्य की नौ में से अाठ कमिश्नरियों में क्रिकेट टीम बनायी जायेगी. इन आठ टीमें के नाम इस प्रकार होंगे :
पाटलिपुत्र पटना एक्सप्रेस किंग्स
सारण डायनामइट 16
तिरहुत किलर चाइलेंजर्स
दरभंगा सुपर पावर्स
कोसी किंग रायडर्स
सुपर स्टार मगध
मुंगेर रायल टाइगर्स
पूर्णिया-भागलपुर इंडियन किंग्स.
विजेता को पांच-पांच, उपविजेताओं को मिलेंगे दो-दो लाख
सीपीएल के सभी मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और डीडी बिहार पर होगा. सीपीएल की सबसे खास बात होगी कि इसमें चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए टीम इंडिया के क्रिकेटर शामिल होंगे. वहीं, सीपीएल के विजेता को पांच लाख और उपविजेता को दो लाख की राशि इनाम स्वरूप दी जायेगी.
फाइनल खेलने वालों को पांच-पांच हजार
फाइनल खेल रहे सभी खिलाडि़यों को प्रोत्साहनके लिए पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. सीपीएल में उत्तरप्रदेश के 75 जिलों में से 18 कमिश्नरियों से ट्रायल के बाद 12 टीमों का और झारखंड के सभी 24 जिलों से ट्रायल के बाद पांच टीमों का चयन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में मुकेश सिंह, गणेश साहु, राज सिंह, अमित कुमार पटेल, श्वेता भार्गव, भोला यादव, मुस्कान राज उपस्थित थे.