12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोइनुल हक स्टेडियम का पुराना ढांचा तोड़ा जायेगा, बनेगा नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

पटना : राजधानी का मोइनुल हक स्टेडियम के मौजूदा ढांचा को तोड़ा जायेगा और इसकी जगह एक नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जायेगा. इसकी घोषणा बिहार विधानसभा में कला, संस्कृति व युवा मंत्री शिवचंद्र राम ने की. विधानसभा में कला, संस्कृति व युवा विभाग, पंचायती राज विभाग और खान व भूतत्व विभाग के बजट पर वाद […]

पटना : राजधानी का मोइनुल हक स्टेडियम के मौजूदा ढांचा को तोड़ा जायेगा और इसकी जगह एक नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जायेगा. इसकी घोषणा बिहार विधानसभा में कला, संस्कृति व युवा मंत्री शिवचंद्र राम ने की. विधानसभा में कला, संस्कृति व युवा विभाग, पंचायती राज विभाग और खान व भूतत्व विभाग के बजट पर वाद विवाद के बाद वे सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. उन्होंने भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जानेवाले भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की और इसके लिए विपक्ष से भी पहल करने का अनुरोध किया.

मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम फिलहाल खाली नहीं रहता है. यहां कई तरह के टूर्नामेंट होते रहते हैं. मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए इसे तोड़ कर फिर से निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए तकनीकी रूप से मंजूरी ले ली गयी है. इसके लिए नक्शा और खर्च होनेवाली राशि को विभाग स्तर पर अनुमोदन कर भवन निर्माण को भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट का 16 साल का जो बनवास था उसे सरकार ने खत्म कराने का काम किया है. बिहार क्रिकेट संघ को मान्यता मिल गयी है. अब बिहार का बेटा-बेटी क्रिकेट खेलने झारखंड, यूपी या राजस्थान नहीं जायेगा. उसे बिहार में ही पूरा मौका मिलेगा. आगेवाले समय में बिहार में ही रणजी ट्रॉफी के मैच और आइपीएल के मैचों का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत राज्य में 248 प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है. इसमें 104 स्टेडियम के निर्माण को पूरा कर लिया गया है, जबकि बाकी का काम चल रहा है.
पटना : कला, संस्कृति व युवा मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य फिल्म विकास प्रोत्साहन नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसकी स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
राजगीर में फिल्म सिटी के लिए स्थान का चयन किया जा चुका है. इसके डिजाइन पर विशेषज्ञों से परामर्श लिये जा रहे हैं. जल्द ही स्टूडियो की आधारशिला रखी जायेगी. बिहार में फिल्म निर्माण की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बिहार में सेंसर बोर्ड की इकाई शुरू करने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय से भी बातचीत शुरू की गयी है. आनेवाले दिनों में इसका सांस्कृतिक ही नहीं, सामाजिक व आर्थिक लाभ भी बिहार को मिल सकेगा. लोक संस्कृति की अलख जगाने वाले गुमनाम प्रतिभाशाली कलाकारों की तलाश कर उन्हें संस्कृति की मुख्यधारा से जोडा जायेगा. आनेवाले साल में हम ग्रामीण स्तर पर कलाकारों का सर्वे कर उनका डाटाबेस तैयार किया जायेगा.
नगर विकास और आवास विभाग आवास बोर्ड की खाली जमीन पर कॉमर्शियल और हाउसिंग कांपलेक्स बनायेगा. पूरे प्रदेश में पीपीपी मोड पर काॅमर्शियल और हाउसिंग कांपलेक्स विकसित कर उसका प्रयोग राजस्व बढ़ाने में होगा. नगर विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने यह जानकारी विधान पर्षद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में दी. उन्होंने रामवचन राय के सवाल खाली भूखंड को विकसित करने के मांग पर व्यक्तव्य के दौरान बताया कि सरकार इस संबंध में गंभीर है, पूरा प्लान बनकर तैयार है. जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी.
रामवचन राय ने राजधानी के संदर्भ में ध्यानाकर्षण करते हुए कहा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में टीवी टावर से सटे पश्चिम में कई एकड़ भूखंड खाली है. जिसमें सालो भर जलजमाव और गंदगी की भरमार होती है. इससे मच्छर पनपते हैं और बीमारियां होती है. सरकार जमीनों को उचित प्रयोग करे तो यह नहीं होगी.
दिलीप ने की मिथिलांचल को नया राज्य बनाने की मांग : विधान पर्षद सदस्य दिलीप कुमार चौधरी ने नया मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग की. उन्होंने राज्य सरकार से इस संंबंध में केंद्र से अनुशंसा करने की अपील भी की. उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में कहा कि मिथिलांचल बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है. न केवल ऐतिहासिक रूप से बल्कि भौगोलिक दृष्टिकोण से भी. मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव इस संबंध में विचाराधीन नहीं है. इसके बाद संकल्प वापस ले लिया गया.
एक किमी सड़क नहीं बन सकती है तो जनता को क्या कहेंगे? : विधान पार्षद हीरा बिंद ने ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के इंदौत से वभनरूई पंचायत से बेलदारी बिगहा तक ग्रामीण पथ बनाया जाये. एक किमी सड़क नहीं बनने से परेशानी होती है.
इसपर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि जब निधि आयेगी, तो सड़क बन जायेगी. अब संकल्प वापस लिया जाये, तो बिंद अड़ गये. कहने लगे कि एक किमी सड़क नहीं बन सकती तो जनता को क्या जवाब देंगे?
यहां ताे मंत्री जी ही इंटरेस्ट ले रहे हैं, क्या न्याय होगा महाेदय? : विधान पार्षद विनोद नारायण झा, कृष्ण कुमार सिंह और संजय प्रकाश ने यह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया कि आइटीसी फैक्ट्री मुंगेर में टीएम वर्क्स यूनियन के अांतरिक मामलों में पदाधिकारी हस्तक्षेप कर रहे हैं. यह हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है.
इस पर श्रम मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि वहां यूनियन में जो नियुक्त हैं वह 200 प्रतिशत फर्जी व्यक्ति है. इस पर विपक्षी सदस्यों ने पलटवार करते हुए कहा कि जब मंत्री जी खुद ही इंटरेस्ट ले रहे हैं तो वहां क्या न्याय होगा महोदय?
भिखारी ठाकुर को दिया जाये भारत रत्न, विपक्ष भी करे पहल
पटना : कला-संस्कृति से जुड़े लोगों का सम्मान किया जा रहा है और बिहार से जुड़े वैसे लोग जो अब इस दुनिया में नहीं है उनकी जयंती भी मनायी जा रही है. भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती मनायी जा रही है.
फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है. अब भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देनी की विभाग मांग करता है. इसके लिए विपक्ष भी सहयोग करे और केंद्र से इसकी मांग करे. इसके अलावा स्व. उस्ताद बिस्मिल्ला खां की जयंती उनके जन्म स्थान बक्सर के डुमरांव मनाने का निर्णय लिया गया. मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि सरकार राज्य के 23 संग्रहालयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें