11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्तिगत जानकारी लेने नहीं हो आरटीआइ का इस्तेमाल

पटना : सूचना का अधिकार जनता के हित में बड़ा हथियार है, पर जानकारी के अभाव में लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ये बातें पटना हाइकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश शशांक कुमार सिंह ने बुधवार काे आइआइबीएम सभागार में आरटीआइ प्रेस क्लब की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कहीं. उन्हाेंने कहा कि […]

पटना : सूचना का अधिकार जनता के हित में बड़ा हथियार है, पर जानकारी के अभाव में लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ये बातें पटना हाइकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश शशांक कुमार सिंह ने बुधवार काे आइआइबीएम सभागार में आरटीआइ प्रेस क्लब की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कहीं. उन्हाेंने कहा कि सूचना का अधिकार जनता को जनता द्वारा चुनी सरकार के द्वारा जनता के हित में किये गये कार्यों के संपादन की सही-सही जानकारी लेने के लिए किया गया है, लेकिन लोग उसकी जानकारी कम और व्यक्तिगत जानकारी अधिक लेना चाहते हैं. खबर पालिका की संपादक ममता मेहरोत्रा ने कहा कि सूचना का अधिकार सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाना है. ताकि, सरकार द्वारा जनता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की निष्पक्षता की जांच हो सकें. एक्ट के जरिये पारदर्शिता को बढ़ाना आम जन का अधिकार है.

साथ ही हर विभाग को इसके तहत विशेष निर्देंश भी दिये गये हैं. ताकि, देश हित से संबंधित जानकारी छोड़ कर वह आम जनों से जुड़ी जानकारी दे सकें. मौके पर आटीआइ प्रेस क्लब के अध्यक्ष उत्तम कुमार सिंह, कंप्यूटर सोसाइटी इंडिया के सचिव एके नायक व डाॅ एस उपाध्याय उपस्थित थे.

इन्हें किया सम्मानित

कार्यक्रम में सूचना के अधिकार पर काम करनेवाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. इसमें अवकाश प्राप्त न्यायाधीश विनोद कुमार राय को लाइफ टाइम एचिवमेंट सम्मान से नवाजा गया.

इसके अलावे रवींद्र कुमार यादव, श्याम सुंदर पांडेय, सुखदेव पोद्दार, अरुण कुमार मंडल, सुरेश कुमार, मुकेश रंजन, मोहम्मद जमालुद्दीन, मोहम्मद मजहरूल हक, मोरारी कुमार चटर्जी, रूद्र प्रताप लाला, रणवीर झा, कैलास कुमार, उमाकांत प्रसाद को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें