Advertisement
25 हजार शिक्षकों ने किया इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार, धरना पर बैठे
पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन अब इंटर मूल्यांकन पर असर करने लगा है. शिक्षकों के कई संघ ने इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार किया है. इसको लेकर मूल्यांकन के लिए गये तमाम शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र के बाहर धरना दिया. प्रदेशभर के मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन […]
पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन अब इंटर मूल्यांकन पर असर करने लगा है. शिक्षकों के कई संघ ने इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार किया है. इसको लेकर मूल्यांकन के लिए गये तमाम शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र के बाहर धरना दिया.
प्रदेशभर के मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन में बाधा पहुंचायी गयी. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के साथ नियोजित शिक्षकों ने भी इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार किया है. मोरचा के कार्यकारी अध्यक्ष राय सिरपाल सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के 25 हजार शिक्षकों ने इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार किया है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी, तब तक इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार रहेगा. मूल्यांकन बहिष्कार में तमाम डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज के कर्मी शामिल है. बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के महासचिव गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षक संघ के अलावा माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार किया है.
इन मांगों के लिए हुआ है बहिष्कार
समान काम के लिए समान वेतन, सेवा समाजन, पांच वर्षों से अनुदान की राशि नहीं दी गयी है, अनुदान की राशि दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement