Advertisement
छह भट्ठियां ध्वस्त, शराब के साथ नौ लोग धराये
होली को लेकर पुिलस की सघन छापेमारी मसौढ़ी : होली को देखते हुए शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान काफी तेज है. शुक्रवार की शाम आबकारी विभाग की टीम धनरूआ व पुनपुन थाना क्षेत्रों आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर आधा दर्जन से ऊपर भट्ठियों को जहां ध्वस्त किया ,वहीं मौके से नौ धंधेबाजों […]
होली को लेकर पुिलस की सघन छापेमारी
मसौढ़ी : होली को देखते हुए शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान काफी तेज है. शुक्रवार की शाम आबकारी विभाग की टीम धनरूआ व पुनपुन थाना क्षेत्रों आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर आधा दर्जन से ऊपर भट्ठियों को जहां ध्वस्त किया ,वहीं मौके से नौ धंधेबाजों और समेत पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया .इसके अलावा 135 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की.
फुलवारीशरीफ : होली के मद्देनजर बेऊर पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब और तीन लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
बिहटा. शुक्रवार को पुलिस ने बहपुरा मुसहरी के पास से बोलेरो पर से 650 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी मौदही निवासी संटू कुमार को िगरफ्तार कर िलया है.
मोकामा. हथिदह पुलिस ने 15 बोतल शराब के साथ मोकामा घाट निवासी उत्तम कुमार को िगरफ्तार िकया है.बख्तियारपुर : रेल पुलिस ने धनबाद इंटरसिटी एक्स. से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कारोबारी सिकाशन पासवान को 110 पाउच शराब के साथ िगरफ्तार िकया है.
फतुहा थाने के निजातपुर का रहनेवाला है. रेल पुलिस ने उसके पास से 110 पाउच देसी शराब बरामद की. आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर तीन में पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस टीम ने शराब की 96 बोतलें बरामद की हैं और इस मामले में कैरियर प्रिंस को पकड़ा है.
हालांकि, शराब विक्रेता व होटल मालिक फिलहाल फरार है. होली के मद्देनजर शराब की यह खेप पटना लायी गयी थी और अशोक नगर में किराये का कमरा लेकर रखी गयी थी. बताया जाता है कि सारी शराब की बोतल हरियाणा से लायी गयी थी और प्रिंस ग्राहकों को सप्लाई करने का काम करता था.
वहीं, पाटलिपुत्र पुलिस ने दीघा, बहादुरपुर व पाटलिपुत्र इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी कर सात शराब बेचने वालों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से 35 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. पकड़े गये लोगों में शशिभूषण, विवेक चौहान, जयप्रकाश, मुकेश, अनिल कुमार, अनुज कुमार व अजीत कुमार शामिल है. बरामद की गयी शराब बोतल झारखंड व पंजाब से लायी गयी थी और होली के मद्देनजर बेचने की तैयारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement