Advertisement
नशा सुंघा कर लूटे पच्चीस हजार
फुलवारीशरीफ : जानीपुर के नगवा निवासी रमेश कुमार मेहता को उसके परिचितों ने बाइक दिलाने के बहाने परसा बाजार ले जाकर नशा सुंघा दिया और पच्चीस हजार रुपये और मोबाइल लूट कर दरियापुर के पास फेंक दिया. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब परसा बाजार के दरियापुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक युवक […]
फुलवारीशरीफ : जानीपुर के नगवा निवासी रमेश कुमार मेहता को उसके परिचितों ने बाइक दिलाने के बहाने परसा बाजार ले जाकर नशा सुंघा दिया और पच्चीस हजार रुपये और मोबाइल लूट कर दरियापुर के पास फेंक दिया.
इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब परसा बाजार के दरियापुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक युवक को नशे और बेहोशी की हालत में फेंका देख लोगों ने पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में भीड़ में शामिल उसके परिचित ने पहचाना और परिजनों को भी सूचना दी. गुरुवार की देर रात ही परिजनों ने नगवा निवासी रमेश कुमार मेहता की गुमशुदगी का सनहा जानीपुर थाने में दर्ज करा दिया था. जानकारी के मुताबिक नगवा निवासी रमेश कुमार मेहता सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के लिए बभनपुरा में मो शाहिद की दुकान पर गया था, जहां अमित से मुलाकात हुई. बाइक की रकम इक्कीस हजार तय हो गयी.
अमित ने कहा कि बाइक का कागजात उसके भाई के नाम है, जिनसे मिलने के लिए परसा बाजार चलना होगा. इसके बाद रमेश कुमार मेहता अमित के साथ परसा बाजार चला, जहां से देर रात तक घर नहीं लौटा. रमेश के भाई महेश कुमार ने बताया कि मोबाइल पर देर रात संपर्क किया गया, तो दूसरे युवक ने रिसीव िकया. इसके बाद चिंतित परिजनों ने जानीपुर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement