Advertisement
एलपीजी सिलिंडर फटने से तीन घायल
पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा अंबेडकर चौक के समीप एक कर्कटनुमा मकान में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर विस्फोट कर गया. इससे तीन लोग घायल हो गये. घायल होने वालों में संतोष कुमार, उसकी पत्नी पुनीता देवी व तीन साल की बेटी नंदिनी शामिल है. सिलिंडर की नीचे की पेंदी फटी थी, लेकिन विस्फोट […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा अंबेडकर चौक के समीप एक कर्कटनुमा मकान में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर विस्फोट कर गया. इससे तीन लोग घायल हो गये. घायल होने वालों में संतोष कुमार, उसकी पत्नी पुनीता देवी व तीन साल की बेटी नंदिनी शामिल है.
सिलिंडर की नीचे की पेंदी फटी थी, लेकिन विस्फोट इतना जोरदार था कि इलाका दहल गया और कर्कटनुमा छत तक उड़ गयी और दीवार तक दरक गयी. अगल बगल के कमरे के दरवाजे भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये थे. उक्त मकान अमरजीत कुमार का है और जिस कमरे में यह घटना हुई है, उसे ठेला पर निमकी बेचने वाले संतोष कुमार ने ले रखा था. गनीमत यह थी कि संतोष, उसकी पत्नी पुनीता देवी व उसका एक बच्चा कमरे से बाहर था. घटना बुधवार को आठ बजे सुबह में घटित हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement